RIAPURRIAPUR BREKING NEWSछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़मंत्री बृजमोहन अग्रवालराजनीतिरायपुर उत्तररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलव्यापारशिक्षासांसद

निषाद समाज का आदर्श विवाह, 41 जोड़ों ने लिए सात फेरे सांसद बृजमोहन ने दिया आशीर्वाद

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के भक्तों की परंपरा को निभा रहा निषाद समाज: सांसद निधि से निषाद समाज भवन हेतु बृजमोहन अग्रवाल ने की 25 लाख की घोषणा

 

The Narad News 24,,,,,रायपुर 11 मई मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम को गंगा पार कराने वाले भक्त केवट की भांति निषाद समाज आज भी सेवा, समर्पण और संस्कृति की मिसाल है। यह समाज न केवल धार्मिक दृष्टि से गौरवशाली है, बल्कि सामाजिक एकता, आत्मनिर्भरता और संगठन की दृष्टि से भी अनुकरणीय है।

यह कहना है रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल का जो रविवार को राजधानी केेे फुंडहर खेल मैदान में छत्तीसगढ़ निषाद (केवट) समाज प्रदेश संगठन द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मेलन, आदर्श विवाह एवं सम्मान समारोह में शामिल हुए।

कार्यक्रम में कुल 41 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ, जिनका विवाह संस्कार समाज की परंपराओं के अनुरूप विधिवत रूप से संपन्न कराया गया।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने वर-वधु को आशिर्वाद दिया।

इस अवसर पर निषाद समाज के नवनिर्वाचित पार्षदों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया गया।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, निषाद समाज की पहचान सिर्फ ऐतिहासिक आस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि आज यह समाज प्रदेश और देश के विकास में भी सशक्त भागीदारी निभा रहा है।

यह बहुत ही खुशी की बात है कि, छत्तीसगढ़ निषाद (केवट) समाज द्वारा यह भव्य आयोजन किया जा रहा है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज की युवा पीढ़ी को दिशा मिलती है और सामाजिक समरसता का संदेश फैलता है। मैं सभी नवविवाहित जोड़ों को शुभाशीर्वाद देता हूं और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई देता हूं।

बृजमोहन अग्रवाल ने समाज के भवन निर्माण के लिए सांसद निधि से 25 लाख रुपए देने की घोषणा की है।

इस गरिमामयी समारोह में केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री श्री राज भूषण चौधरी, विधायक एवं निषाद समाज प्रदेश अध्यक्ष श्री कुंवर सिंह निषाद, विधायक श्री मोतीलाल साहू, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष श्री नेहरू राम निषाद, पूर्व अध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड श्री एम.आर. निषाद, महासचिव श्री मनोहर लाल निषाद, श्री राजाराम कश्यप, श्री विक्रम निषाद सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।

The Narad News 24

The Narad News

भ्रष्टाचारियो,भूमाफियाओं,नशे के सौदागरों, समाज में धार्मिक उन्मादता फैलाने वालों, मोब लॉचिंग करने वालों, पशु क्रूरता करनेवालों, भ्रष्ट राजनेताओं, लापरवाह अधिकारी,कर्मचारियों, किसानों एवं वंचित समाज के लोगों का शोषण करने वालों के खिलाफ हमारी मुहिम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button