छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़बेमेतराबेमेतरा नवनिर्वाचित विधायक दीपेश साहूरोजगारलाइफस्टाइलविधायकव्यापारशिक्षा

सुशासन तिहार हर नागरिक की समस्या का त्वरित समाधान : विधायक दीपेश साहू 

बेमेतरा के समस्त नगरीय निकायों में सुशासन तिहार 2025 के तृतीय चरण अंतर्गत समाधान शिविरों का आयोजन 5 मई से 31 मई 2025 तक कलस्टरवार किया जा रहा है।

 

 

The Narad News 24,,,बेमेतरा, . जिला बेमेतरा के समस्त नगरीय निकायों में सुशासन तिहार 2025 के तृतीय चरण अंतर्गत समाधान शिविरों का आयोजन 5 मई से 31 मई 2025 तक कलस्टरवार किया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 9 मई को नगर पालिका परिषद बेमेतरा के कार्यालय भवन में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में वार्ड क्रमांक 08, 09, 10, 11, 12, 13 एवं 14 के नागरिकों ने भाग लिया और अपनी समस्याओं व मांगों के निराकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किए।

शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक श्री दीपेश साहू ने शिरकत की और अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष श्री विजय सिन्हा ने की। इस अवसर पर श्री राजेंद्र शर्मा, वार्ड पार्षदगण, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 349 आवेदन प्राप्त हुए, जिन्हें त्वरित कार्रवाई हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। साथ ही नगरपालिका में भी 341 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 283 मांगों से और 58 शिकायतों से संबंधित थे। सभी आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण कर नागरिकों को संतोषजनक समाधान प्रदान किया गया।

मुख्य अतिथि विधायक श्री दीपेश साहू ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सुशासन तिहार के माध्यम से नगरीय क्षेत्रों में भी लोगों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी का उद्देश्य है कि आम नागरिकों को अपने छोटे-छोटे कार्यों के लिए भटकना न पड़े। सरकार का प्रयास है कि हर समस्या, मांग और शिकायत का समाधान गुणवत्तापूर्ण ढंग से वहीं किया जाए, जहां से वह उत्पन्न हुई है।” उन्होंने समाधान शिविरों को जनता के लिए एक सशक्त मंच बताया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर आवेदन का गंभीरता से निराकरण करें ताकि लोगों का भरोसा शासन-प्रशासन में और दृढ़ हो।

श्री साहू ने इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत “नौनी सुरक्षा योजना” और “प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना” के तहत पात्र हितग्राहियों को सम्मान प्रमाण पत्र भी वितरित किए।

नगर पालिका अध्यक्ष श्री विजय सिन्हा ने अपने उद्बोधन में राज्य सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा, “छत्तीसगढ़ सरकार ने बीते समय में जनता के कल्याण के लिए अनेक जनहितकारी योजनाएं चलाई हैं। समाधान शिविरों के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर नागरिक की आवाज सुनी जाए और उन्हें उनके अधिकार समय पर मिले।” उन्होंने शिविर में बड़ी संख्या में नागरिकों की भागीदारी को सुशासन तिहार की सफलता का प्रतीक बताया और सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सक्रिय भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद दिया।

शिविर में उपस्थित नागरिकों ने भी समाधान प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया और सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार की सराहना की। समाधान, अध्यक्ष विजय सिन्हा ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

The Narad News 24

The Narad News

भ्रष्टाचारियो,भूमाफियाओं,नशे के सौदागरों, समाज में धार्मिक उन्मादता फैलाने वालों, मोब लॉचिंग करने वालों, पशु क्रूरता करनेवालों, भ्रष्ट राजनेताओं, लापरवाह अधिकारी,कर्मचारियों, किसानों एवं वंचित समाज के लोगों का शोषण करने वालों के खिलाफ हमारी मुहिम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button