BREKING NEWSRIAPURRIAPUR BREKING NEWSकानून व्यवस्थाछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़पुलिस प्रशासनरायपुर पुलिसरोजगारलाइफस्टाइल

थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत लूट की घटना को अंजाम देने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार  24 घंटे के भीतर पकड़ा गया आरोपियों को

थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत देवपुरी पास डरा धमकाकर, मारपीट कर दिये थे मोबाईल फोन एवं नगदी रकम लूट की घटना को अंजाम

The Narad News 24,,, रायपुर में थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत देवपुरी पास डरा धमकाकर, मारपीट कर दिये थे मोबाईल फोन एवं नगदी रकम लूट की घटना को अंजाम।

एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।

आरोपियों के कब्जे से लूट का मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग चाकू किया गया है जप्त।*

आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 337/25 धारा 311, 111 बी.एन.एस. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

विवरण – प्रार्थी अमित गिरलहरे ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10.05.2025 को वह अपने रिश्तेदार के यहां विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु देवपुरी गया था कार्यक्रम के पश्चात् पैदल अपने रिश्तेदारों के पास जा रहा था कि भण्डारी देवपुरी पहुंचा था। इसी दौरान कुछ व्यक्तियों ने प्रार्थी को अपने पास रखे चाकू को दिखाकर धमकाते हुए हाथ मुक्का से मारपीट कर उसके पास रखे मोबाईल फोन एवं नगदी रकम को लूट कर फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरपारा में अपराध क्रमांक 337/25 धारा 311, 111 बी.एन.एस. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए घटना के संबंध में प्रार्थी तथा आस-पास के लोगो से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात अरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ-साथ प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाये गये। इसी दौरान टीम के सदस्यों को प्रकरण में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वूपर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा टिकरापारा निवासी रामेश्वर चक्रधारी उर्फ मुण्डा की पतासाजी कर पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर रामेश्वर चक्रधारी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी धनेन्द्र चतुर्वेदी, समीर बंजारे एवं रोशन उर्फ लक्की बंजारे के साथ मिलकर लूट की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त धनेन्द्र चतुर्वेदी, समीर बंजारे एवं रोशन उर्फ लक्की बंजारे की भी पतासाजी कर पकड़ा गया।

 

सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से लूट का मोबाईल फोन एवं घटना मंें प्रयुक्त 01 नग चाकू जप्त* कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

 

*गिरफ्तार आरोपी-*

 

*01. रामेश्वर चक्रधारी उर्फ मुण्डा पिता अशोक चक्रधारी उम्र 20 साल निवासी लालपुर शीतला मंदिर के पास थाना टिकरापारा रायपुर।*

 

*02. धनेन्द्र चतुर्वेदी पिता किसन चतुर्वेदी उम्र 22 साल निवासी देवपुरी थाना टिकरापारा रायपुर।*

 

*03. समीर बंजारे पिता संजय बंजारे उम्र 18 साल निवासी सतनामी पारा देवपुरी थाना टिकरापारा रायपुर।*

 

*04. रोशन उर्फ लक्की बंजारे पिता किशोर बंजारे उम्र 18 साल निवासी सतनाम चौक, देवपुरी थाना टिकरापारा रायपुर।*

*कार्यवाही में निरीक्षक विनय सिंह बघेल थाना प्रभारी टिकरापारा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि मंगलेश्वर सिंह परिहार, प्र.आर. गुरूदयाल सिंह, आर. भूपेन्द्र मिश्रा, प्रशांत शुक्ला तथा थाना टिकरापारा सउनि कन्हैया लाल जांगड़े, आर. सुनील पाठक, विवेक यादव, सुरजीत सेंगर, पोखराज वर्मा, रविन्द्र राजपूत एवं अुरूण धुव की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।*

: आरोपी रामेश्वर चक्रधारी पूर्व में मारपीट, हत्या का प्रयास, बलवा के प्रकरणों में जेल निरुद्ध रह चुका है ।

 

आरोपी धनेन्द्र चतुर्वेदी पूर्व में मारपीट के प्रकरण में जेल निरुद्ध रह चुका है ।

The Narad News 24

The Narad News

भ्रष्टाचारियो,भूमाफियाओं,नशे के सौदागरों, समाज में धार्मिक उन्मादता फैलाने वालों, मोब लॉचिंग करने वालों, पशु क्रूरता करनेवालों, भ्रष्ट राजनेताओं, लापरवाह अधिकारी,कर्मचारियों, किसानों एवं वंचित समाज के लोगों का शोषण करने वालों के खिलाफ हमारी मुहिम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button