BJPpm modiदेशदेश विदेश

देश के सबसे लंबे समुद्री पुल अटल सेतु का उद्घाटन पीएम मोदी 

PM Modi inaugurates the country's longest sea bridge Atal Setu

The narad news 24 ……/ desh, मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे। विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ ही पीएम मोदी मुंबई में देश के सबसे लंबे समुद्री पुल ‘अटल सेतु’ का उद्घाटन करेंगे।

इस समुद्री पुल के कारण 2 घंटे का सफर 20 मिनट में तय हो जाएगा। सबसे बड़ी बात यह है कि यहां दोपहिया के साथ ही ऑटो चालकों को भी अनुमति नहीं होगी। यही कारण है कि यहां 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से वाहन दौड़ पाएंगे।

इस पुल की शुरुआत साउथ मुंबई के सेवरी से होगी और एलिफेंट द्वीप के उत्तर में ठाणे क्रीक को पार करके और न्हावा के पास चिरले गांव में खत्म होगी।

The Narad News 24

The Narad News

भ्रष्टाचारियो,भूमाफियाओं,नशे के सौदागरों, समाज में धार्मिक उन्मादता फैलाने वालों, मोब लॉचिंग करने वालों, पशु क्रूरता करनेवालों, भ्रष्ट राजनेताओं, लापरवाह अधिकारी,कर्मचारियों, किसानों एवं वंचित समाज के लोगों का शोषण करने वालों के खिलाफ हमारी मुहिम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button