RIAPURRIAPUR BREKING NEWSआबकारी विभागछत्तीसगढ़धार्मिकपुलिस प्रशासनमनोरंजनराजनीति

नियम विरुद्ध डीजे धुमाल बजाने पर जप्ती की चेतावनी उल्लंघन कड़ी कार्यवाही  शारदीय नवरात्र की गाइडलाइन जारी 

Warning of confiscation for playing DJ Dhumal against the rules, strict action for violation, guidelines issued for Shardiya Navratri

 

The Narad News 24,,,,,,रायपुर। आदर्श आचार संहिता लागू की जा चुकी है। ऐसे में नवरात्र से लेकर दशहरे का पर्व इस वर्ष आचार संहिता के साये में रहेगा। वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने नवरात्र को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। नवरात्र में दुर्गा स्थापना, रास गरबा और मूर्ति विसर्जन के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है।

सुबह 6:00 से रात 10:00 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग होगा। डांडिया, रास गरबा में हर किसी की एंट्री नहीं होगी। जिनके पास, एंट्री पास होंगे केवल वही लोग आयोजन में हिस्सा ले सकेंगे। वहीं दुर्गा पंडालों में केवल धार्मिक गाने बजेंगे। नियम विरुद्ध डीजे धुमाल बजाने पर जप्ती की चेतावनी भी दी गई है।

दशहरे को लेकर भी प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है। गाइडलाइन के मुताबिक दशहरे के दूसरे दिन तक प्रतिमा का विसर्जन किया जा सकेगा। प्रतिमा विसर्जन के दौरान ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति दी गई है।

दुर्गा पूजा गाइडलाइन को लेकर निर्देश:

– मूर्ति की अधिकतम ऊंचाई आठ फीट होगी।

– मूर्ति स्थापना पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा।

– रात 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र प्रतिबंधित रहेंगे।

– प्लास्टर आफ पेरिस की मूर्तियां प्रतिबंधित।

– पंडाल का आकार 15 गुणे 15 फीट से अधिक नहीं होना चाहिए।

– पंडाल की वजह से गली या सड़क का यातायात प्रभावित न हो।

– मंदिरों में तय जगहों पर ज्योत जलेगी।

– धुमाल या बैंड का इस्तेमाल 200 वाट के साउंड सिस्टम पर पंडाल के 100 मीटर के भीतर होगा।

– मूर्ति विसर्जन के लिए अधिक वाहनों की अनुमति नहीं होगी, सिर्फ छोटे वाहन में प्रतिमा ले जा सकेंगे।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button