BREKING NEWSEDUCATIONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSआबकारी विभागकानून व्यवस्थाछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीपुलिस प्रशासनरायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

सचिव सह आबकारी आयुक्त आर. संगीता मैडम,कलेक्टर  गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन और उपयुक्त विकास गोस्वामी के 20 पेटी नकली गोवा शराब जप्त आरोपी मोतीलाल साहू  

Secretary cum Excise Commissioner R. Under the guidance of Sangeeta Madam, Collector Gaurav Kumar Singh and appropriate Vikas Goswami, 20 boxes of fake Goa liquor seized from accused Motilal Sahu.

 

The Narad News 24 ,,,,, रायपुर  सचिव सह आबकारी आयुक्त आर. संगीता मैडम,कलेक्टर श्री गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन और उपयुक्त श्री विकास गोस्वामी के निर्देश के तारतम्य में दिनांक 10.09.2024 को मुखबिर से प्राप्त मौखिक सूचनानुसार रायपुर से बिलासपुर मार्ग NH 30 में ग्राम कुरां थाना धरसीवां में आरोपी मोतीलाल साहू द्वारा चार पहिया वाहन मारुति वैगन आर CG 10 FA 8132* में परिवहन के दौरान बिना होलोग्राम वाली 20 पेटी नकली गोवा शराब जप्त की गई।

साथ ही विवेचना के दौरान ही एक अन्य आरोपी *युवराज साहू* द्वारा चार पहिया वाहन *अशोक लीलैंड पिक अप CG 25 K 2638* में परिवहन करते हुए देसी शराब निर्माण में प्रयुक्त *300 लीटर* *O.P.(Over Proof) या स्प्रिट* तथा बिना होलोग्राम वाली *12 पेटी नकली गोवा शराब* जप्त की गई। साथ ही लावारिस हालत में बिना होलोग्राम वाली *08 पेटी नकली गोवा शराब* जप्त किया गया। कार्रवाही के दौरान उक्त पिक अप वाहन में नकली बड़ी मात्रा में खाली शीशियां, खाली ढक्कन, अवैध शराब निर्माण सामग्री बनाने में प्रयुक्त सामग्री भरी हुई मिली। राज्य में यह अपनी तरह की पहली बड़ी कार्रवाई है, जिसमें इतनी बड़ी मात्रा में शराब और अवैध शराब निर्माण सामग्री बरामद की गई है। साथ ही अवैध परिवहन में प्रयुक्त वाहन भी जप्त किया गया। उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम वर्ष 1915 यथा संशोधित वर्ष 2020 की धारा *34(1)क, 34(1)च, 34(1) ज, 34(2), 59(क) और धारा 36* के तहत प्रकरण कायम कर जेल दाखिल किया गया।

रेड कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री टेक बहादुर कुर्रे, आबकारी उप निरीक्षक *श्री दिलीप कुमार प्रजापति,* श्री कौशल सोनी, श्री प्रकाश देशमुख और आरक्षक श्री विवेक श्रीवास्तव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button