पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड क्रमांक 42 में लगातार बढ़ती चोरियों व बढ़ते अपराधों से जनता में भय का माहौल
पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड क्रमांक 42 में बीजेपी के सांसद, विधायक व पार्षद जतना के हित में मूकदर्शक बने हुए हैं - संदीप तिवारी
The Narad News 24,,,,, रायपुर। में दिनांक 11-09-2024, रायपुर। कांग्रेस नेता व पार्षद प्रत्याशी संदीप तिवारी ने कहा कि पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड क्रमांक 42 में लगातार चोरियाँ बढ़ रही है कभी मैत्री नगर के मंदिर को निशाना बनाया जाता है तो कभी कॉलोनी के रहवासियों के लगातार साइकिल चोरी गार्डन एवं घरों से हो रहे हैं लगातार और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड क्रमांक 42 में देखने को मिलता है जहां लाइट बंद रहती है
और रात के अंधेरे का वे लोग फायदा उठाते हैं वार्ड में कहीं पर भी सीसीटीवी कैमरे इन पांच सालों में नहीं लगाए गए जिससे अपराधियों में भय नजर आता है, ना ही पुलिस की गस्त रहती है जिसके कारण अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और आज इसी के कारण पवन कुमार यदु जी के निवास से 1.65 लाख की चोरी हो गई इसके बाद भी सत्ताधारी लोग मूकदर्शक बने हुए बैठे हुए हैं।
कांग्रेस नेता संदीप तिवारी ने बताया कि लगभग 34 साल से इस क्षेत्र में बीजेपी के विधायक हैं, लगभग 30 साल से बीजेपी के सांसद हैं और पार्षद भी बीजेपी के रहे हैं उसके बाद भी ना ही इन क्षेत्रों में सीसीटीवी लगाए गए ना ही पुलिस चौकी खोली गई। उन्होंने आगे कहा कि जहां कॉलोनी में लगातार चोरियां हो रही है वही कॉलोनी छोड़कर आप बस्ती की तरफ जाएंगे तो वहां अवैध नशे का कारोबार, सट्टा-जुआँ धड़ल्ले से चल रहा है कोई रोकने टोकने बोलने वाला नहीं है माताएं, बहने लगातार परेशान है और आये दिन शिकायतें करती रहती है उसके बाद भी जनप्रतिनिधि द्वारा उनकी शिकायतों को नजर अंदाज किया जाता है।