नवयुवक गणेश पूजा सेवा समिति के द्वारा इस वर्ष भी विधि विधान से की जा रही है गणेश पूूजा अर्चना
This year too, Ganesh Puja is being performed as per the rituals by the New Youth Ganesh Puja Seva Samiti.
The Narad News 24,,,,,/ सूरजपुर जिले के रामानुजनगर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पम्पापुर मे श्री श्री गणेश पूजा सेवा समिति की ओर से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा समिति के द्वारा गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजन अर्चना की जा रही है समिति के द्वारा आकर्षक ढंग से पंडाल सजाया गया है और चारों और विद्युत झालरों से रोशनी की गई है ज्ञात हो कि समिति 3 वर्ष से लगातार गणेश उत्सव मैं प्रथम पूज्य गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करती है समिति के द्वारा गणेश जी की छप्पन भोग एवं महा आरती का आयोजन किया गया है और गणेश जी के पंडाल मे हर रोज दूर से आये हुये कलाकारों के द्वारा गणेश जी की आरती वंदना व संगीत मय का कार्यक्रम हर रोज चलता है और हजारों की संख्या मे हर रोज भक्तो की भिड़ रहती और ग्राम पंचायत पम्पापुर मे सभी ग्रामवासी आंनद मय होकर पूजा मे शामिल होते है।
श्री श्री नवयुवक गणेश पूजा सेवा समिति के (अध्यक्ष) विशाल साहू ने बताया की हमारा गणेश जी का पंडाल हर साल विशाल होता है और उसकी सजावत काफी सुंदर होता है वही समिति के (उपाध्यक्ष) अक्षय साहू जी ने बताया की दूर से आये हुये कलाकारों के द्वारा हर रोज आरती व संगीत गाकर सभी खुशी से आंनद मय होकर नाचते है (कोषाध्यक्ष ) रवि साहू, (सचिव ) विकाश साहू (महाकाल फलावर के ऑनर),(सहसचिव) रितेश साहू, समिति के सदस्य व (CG आजतक न्यूज़ के पत्रकार ) अनिल साहू,
सदस्यगण ,संस्कार साहू (साहू JCB), अभय साहू (शिवांस होटल ), अभय साहू (बिजनेस मैन ) , प्रशांत साहू (श्री राम ग्राफिक्स),सुमित साहू (महाकाल फलावर ऑनर),सतीश साहू,किशन साहू ,निशांत साहू, संभू साहू ,गप्पू साहू, अमन साहू, संदीप साहू ,रिशु साहू, जय साहू (साहू एग्स सप्लायर),जय प्रकाश साहू, (आराध्या मैचिंग सेंटर रामानुजनगर) सुंदरम साहू, विष्णु ट्रेडर्स ,विष्णु साहू सदस्य बने।