BJPBJP CGEDUCATIONpm modiRIAPURRIAPUR BREKING NEWSछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़जगदलपुररोजगारलाइफस्टाइलविधायकव्यापारशिक्षा

ऑपरेशन सिंदूर’ आतंकवाद के खिलाफ हमारे दृढ़ संकल्प का शक्तिशाली प्रतीक, पूरा छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री व सेना के साथ : देव

Operation Sindoor' is a powerful symbol of our determination against terrorism, the whole of Chhattisgarh is with the Prime Minister and the Army: Dev

 

The Narad News 24,,,,,रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरणसिंह देव ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सैन्य बलों द्वारा मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात चलाए गए “ऑपरेशन सिन्दूर” की सफलता पर असीम प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय सेना के अधिकारियों व जवानों और प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह देश की जनाकांक्षाओं की मुखर अभिव्यक्ति है और इससे भारत सरकार व सेना की आतंकवाद को समूल खत्म करने की प्रतिबद्धता विश्व मंच पर देश की प्रतिष्ठा को बढ़ा रही है। भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ देश में उपजा गम और गुस्सा बुधवार सुबह नए जज्बे के रूप में दिखा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने वादे को निभाया है। पूरा छत्तीसगढ़ उनके साथ है। सेना के जवान इसी तरह आगे बढ़कर बदला लेते रहें, जिससे ऐसी घटना दोबारा न घटे। श्री देव ने पहलगाम आतंकवादी हमले में त्वरित न्याय दिलाने वाले देश के बहादुर सैनिकों को सलाम करते हुए कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ आतंकवाद के खिलाफ भारत की दृढ़ संकल्प का एक शक्तिशाली प्रतीक है। सैनिकों का साहस हमारी संप्रभुता की रक्षा करता है और हर भारतीय माँ की गरिमा को बनाए रखता है, जो गर्व और स्वतंत्रता के साथ सिंदूर लगाती हैं। ऑपरेशन का नाम सिंदूर देकर महिलाओं का सम्मान बढ़ाने वाले प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सिन्दूर मिटाकर पहलगाम के नरसंहार पर अट्टहास करने वाले आतंकी नरपिशाचों और पाकिस्तान को यह दिखा दिया कि वह चुप बैठने वालों में से नहीं है। जिस तरह से उन्होंने पाकिस्तान को जवाब दिया, उसने हमारा भरोसा कायम रखा है। प्रधानमंत्री और सेना ने देश की जनता का दर्द समझा।

——————–

The Narad News 24

The Narad News

भ्रष्टाचारियो,भूमाफियाओं,नशे के सौदागरों, समाज में धार्मिक उन्मादता फैलाने वालों, मोब लॉचिंग करने वालों, पशु क्रूरता करनेवालों, भ्रष्ट राजनेताओं, लापरवाह अधिकारी,कर्मचारियों, किसानों एवं वंचित समाज के लोगों का शोषण करने वालों के खिलाफ हमारी मुहिम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button