BREKING NEWSCONGRESHCONGRESH CGEDUCATIONHOSPITALRIAPURRIAPUR BREKING NEWSकानून व्यवस्थाकृषिछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीपार्षदपूर्व विधायक रायपुर पश्चिमराजनीतिरायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवविधायकव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से की मुलाकात,,,,,,, परिसीमन में पाई गई अनियमिताओं के निवारण हेतु सौंपा ज्ञापन।

Congress delegation met the Collector, submitted a memorandum to resolve the irregularities found in the delimitation.

 

 

 

The Narad News 24,,,,,रायपुर 30 जुलाई 2024। शासन ने हाल ही में नगरीय निकाय के परिसीमन का प्रकाशन किया है। रायपुर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सभी 70 वार्डों में भी परिसीमन किया गया। परिसीमन का कांग्रेस नेताओं ने अवलोकन किया इसके बाद पाया गया कि इस किए गए परिसीमन में बहुत सारी गड़बड़ियां एवं अनियमित्ताएं पाई गई जिसको लेकर आज कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर से मुलाकात की और ज्ञापन सौपा।

शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा की 2011 की जनगणना के बाद एक बार परिसीमन पूर्व में किया गया था इस जनगणना को आधार बनाकर 2024 में परिसीमन किया गया जो नगर निगम के संविधान के विपरीत है। इस परिसीमन से वार्ड के नाम को दूसरे वार्ड में परिवर्तित कर दिया गया है एवं वार्डों की सीमा को समान रूप से नहीं बनाया गया है वार्डों की सीमाएं भी स्पष्ट नहीं है। 2021 में जनगणना होनी थी जो नहीं की गई। 2011 के बाद जनगणना नहीं हुई है इसलिए वार्ड का विस्तार सुधार के लिए नया आंकड़ा नहीं है जिसके कारण वार्ड का पुनर्गठन एवं आरक्षण प्रभावित होगा परिसीमन के कारण नागरिकों को अपने निवास की जानकारी के लिए आधार कार्ड राशन कार्ड पासपोर्ट और अन्य सभी दस्तावेजों को सुधारने में दिक्कत आएगी।

इस कार्यक्रम में विकास उपाध्याय गिरीश दुबे एजाज ढेबर कुलदीप जुनेजा प्रमोद दुबे पंकज शर्मा सूर्यमणि मिश्रा सलाम रिजवी दिनेश ठाकुर नवीन चंद्राकर दीपा बग्गा देवकुमार साहू जी श्रीनिवास बंशी कन्नौजे सुनील भुवाल कमलेश नथवानी विकास अग्रवाल अस्सु खान बालेश्वर सोना मोहसिन खान आदि उपस्थित थे।

 

 

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button