BREKING NEWSEDUCATIONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSकानून व्यवस्थाक्राइमछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीपुलिस प्रशासनबधाई शुभकामनाएंरायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलव्यापारशिक्षा

रायपुर के अलग – अलग स्थानों से लगभग दो दर्जन दोपहिया वाहन चोरी करने वाले तथा चोरी के वाहनों को क्रय करने वालो सहित आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार

थाना खम्हारडीह क्षेत्र सहित अलग - अलग थाना क्षेत्रों के अलग - अलग स्थानों से कुल 23 नग दोपहिया वाहन किये है चोरी।

 

The Narad News 24,,,, रायपुर पुलिस

रायपुर के अलग – अलग स्थानों से लगभग दो दर्जन दोपहिया वाहन चोरी करने वाले तथा चोरी के वाहनों को क्रय करने वालो सहित आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार

थाना खम्हारडीह क्षेत्र सहित अलग – अलग थाना क्षेत्रों के अलग – अलग स्थानों से कुल 23 नग दोपहिया वाहन किये है चोरी।

बड़े ही शातिर व प्रोफेशनल तरीके से देते थे वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम।

आरोपियान दोपहिया वाहनों के हैण्डल लॉक को पैर से तोड़कर, स्वीच वायर को डायरेक्ट कर करते थे दोपहिया वाहनों की चोरी।

चोरी की दोपहिया वाहन क्रय करने पर आरोपी दुर्गेश साहू, हितेन्द्र साहू एवं किशन यादव को धारा 317(2) बी.एन.एस के तहत किया गया है गिरफ्तार।

आरोपियों के कब्जे से चोरी की कुल 22 नग दोपहिया वाहन तथा दोपहिया वाहन का 01 नग ईंजन किया गया है जप्त।*

जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 16,00,000/- रूपये।*

आरोपियों से जप्त चोरी की 03 नग दोपहिया वाहनों में उनके विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 260/24 धारा 379 भादवि., 318/24 धारा 303(2) बीएनएस एवं 330/24 धारा 303(2), 317(2), 3(5) बीएनएस का अपराध है पंजीबद्ध।*

विवरण – दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डॉ. संतोष कुमार सिंह द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।

इसी तारतम्य मंे दिनांक 29.07.2024 को थाना खम्हारडीह पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत अनुपम नगर पास कुछ व्यक्ति दोपहिया वाहन की बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री अनुराग झा(अपुअ), नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा श्री केसरी नंदन नायक द्वारा थाना प्रभारी खम्हारडीह निरीक्षक नरेन्द्र कुमार मिश्रा को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी खम्हारडीह के नेतृत्व में थाना खम्हारडीह पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों एवं वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम सूरज यादव, पवन साहू एवं प्रकाश यादव निवासी विधानसभा रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा तीनों से वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा गोल-मोल जवाब देकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास करते हुए वाहन के संबंध में किसी प्रकार का कोई भी कागजात या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा तीनों को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा वाहन को चोरी का होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा चोरी की अन्य वाहनों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके के द्वारा रायपुर के खम्हारडीह सहित रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल 23 नग दोपहिया वाहन चोरी करना बताया गया।

पूछताछ में आरोपियों द्वारा चोरी की कुछ दोपहिया वाहनों को दुर्गेश कुमार साहू, हितेन्द्र कुमार साहू एवं किशन यादव के पास बिक्री करना बताने के साथ-साथ आरोपियों द्वारा चोरी की दोपहिया वाहनों की पहचान छिपाने के उद्देश्य से नम्बर प्लेट को बदलने के साथ ही वाहनों को मोडिफाई भी कर दिया जाता था। *आरोपियान बहुत ही शातिर तरीके से दोपहिया वाहनों के हैण्डल लॉक को पैर से तोड़कर स्वीच वायर को डायरेक्ट कर दोपहिया वाहनों को चोरी कर ले जाते थे।*

आरोपी दुर्गेश कुमार साहू, हितेन्द्र कुमार साहू एवं किशन यादव को चोरी की वाहन क्रय करने पर धारा 317(2) बी.एन.एस के तहत गिरफ्तार किया गया है।

 

सभी आरोपियों कोे गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी की कुल 22 नग दोपहिया वाहन एवं 01 नग दोपहिया वाहन का ईंजन जुमला कीमती लगभग 16,00,000/- रूपये जप्त किया गया है। आरोपियों से जप्त चोरी की 03 नग दोपहिया वाहनों में आरोपियों के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 260/24 धारा 379 भादवि., 318/24 धारा 303(2) बीएनएस एवं 330/24 धारा 303(2), 317(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध है।

आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।

 

*गिरफ्तार आरोपी -*

 

*01. सूरज यादव पिता राजू यादव उम्र 24 साल निवासी ब्लाक नं 07/8 हाउसिंग बोर्ड कालोनी नरदहा थाना विधानसभा जिला रायपुर।*

 

*02 पवन साहू पिता स्व. राजू साहू उम्र 23 साल निवासी नरदहा हाउसिंग बोर्ड कालोनी थाना विधानसभा जिला रायपुर।*

*03 प्रकाश यादव उर्फ राजा पिता विनोद यादव उम्र 24 साल निवासी ग्राम नरदहा भाटापारा थाना विधानसभा जिला रायपुर।*

 

*04 दुर्गेश कुमार साहू पिता कालूराम साहू उम्र 23 साल निवासी ग्राम दनिया थाना गण्डई जिला के.सी.जी. हाल पता गोकुल नगर थाना गुढ़ियारी जिला रायपुर।*

*05 हितेन्द्र कुमार साहू पिता मुरितराम साहू उम्र 23 साल निवासी ग्राम नवांगाव खुर्द थाना परपोडी जिला बेमेतरा हाल पता रामनगर गोपालनगर गलीं नं 03 थाना गुढियारी जिला रायपुर।*

 

*06 किशन यादव पिता रमतु यादव उम्र 20 साल निवासी भाटापारा नरदहा थाना विधानसभा जिला रायपुर।*

*कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र कुमार मिश्रा थाना प्रभारी खम्हारडीह, थाना खम्हारडीह से उपनिरीक्षक मनोज पटेल, सउनि टीकम ठाकुर, प्र.आर. देवेन्द्र धु्रव, सचिन पाण्डेय, हरनारायण राठौर, आर. सबरूद्दीन खान, मोतीलाल साहू, पवन त्रिपाठी, अखिलेश साहू, मुरली यादव, तिलक भास्कर, राजकुमार साहू, गिरधर बंजारा, यूगेन्द्र वर्मा, कमल साहू, मुकेश वर्मा, वीरेन्द्र अग्निवंशी, देवानंद कुंजाम, संतोष नागरची, दिनेश ठाकुर एवं शेख हुसैन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।*

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button