BREKING NEWSRIAPURRIAPUR BREKING NEWSकानून व्यवस्थाक्राइमखाद्य विभागछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़पुलिस प्रशासन

थाना कबीर नगर क्षेत्रांतर्गत रिंग रोड नं. 02, कान्हा ढाबा के पीछे प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) के साथ पकड़ा गया आरोपी को रंगे हाथ

अवैध मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) के साथ आरोपी तलजिन्दर सिंग उर्फ छोटा राणा गिरफ्तार

 

The Narad News 24,,,,रायपुर पुलिस

दिनांक 01.04.2025

अवैध मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) के साथ आरोपी तलजिन्दर सिंग उर्फ छोटा राणा गिरफ्तार*

थाना कबीर नगर क्षेत्रांतर्गत रिंग रोड नं. 02, कान्हा ढाबा के पीछे प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) के साथ पकड़ा गया आरोपी को रंगे हाथ।*

 *आरोपी के कब्जे से 6.24 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा), वाहन एक्टिवा एवं 01 नग मोबाइल किया गया है जप्त*

 

 *जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 91,000/- रूपये*

 

 *आरोपी के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 43/25 धारा- 21(B) NDPS Act का अपराध किया गया है पंजीबद्ध*

विवरण – पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।

 

इसी तारतम्य में दिनांक 31.03.25 को थाना कबीर नगर पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र अंतर्गत रिंग रोड नं. 02, कान्हा ढाबा के पीछे, एक ब्लैक कलर की एक्टिवा में एक व्यक्ति प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) रखा है तथा बेचने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक श्री अमन कुमार झा (भा.पु.से.) द्वारा थाना प्रभारी कबीर नगर को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को मादक पदार्थ हीरोइन (चिट्टा) के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर थाना प्रभारी कबीर नगर श्री दीपेश जायसवाल के नेतृत्व में थाना कबीर नगर की पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबिर के द्वारा बताए गये हुलिये के व्यक्ति जो ब्लैक कलर की एक्टिवा में था जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम तलजिंदर सिंग उर्फ छोटा राणा पिता हरबाग सिंह उम्र 27 साल निवासी वीर सावरकर नगर हीरापुर रायपुर का रहने वाला बताया। जिसकी तलाशी लेने पर लोवर की जेब में रखे एक प्लास्टिक पैकेट (पुड़िया) में लपेटा हुआ प्रतिबंधित मदाक पदार्थ हेरोईन (चिटटा) रखा मिला जिसे उक्त प्रतिबंधित मदाक पदार्थ रखने व बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत ना कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था।

 

जिस पर आरोपी तलजिंदर सिंह उर्फ राणा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक पैकेट प्लास्टिक पैकेट (पुड़िया) मे मादक पदार्थ हेरोईन (चिटटा) वजन 6.24 ग्राम किमती करीबन 66,000/- रूपये व वाहन एक्टिवा क्रमांक CG-04, HY-5268 कीमती 15,000/- रूपये तथा 01 नग मोबाईल कीमती 10,000/- रूपये जुमला कीमती 91,000/ रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कबीर नगर में *अपराध क्रमांक 43/25 धारा- 21(B) NDPS ACT* का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

 

 

*गिरफ्तार आरोपी -*

 

*(1) तलजिंदर सिंग उर्फ छोटा राणा पिता हरबाग सिंह उम्र 27 साल निवासी वीर सावरकर नगर हीरापुर LIG-1437 थाना कबीर नगर रायपुर (छ.ग.)*

 

 

*कार्यवाही में निरीक्षक श्री दीपेश जायसवाल, सउनि. शिवालाल रत्नाकर, सउनि. नारायण सेन, आर. 977 दीपक सिंह ठाकुर, आर. 658 पिलेश्वर प्रसाद एवं आर. 994 असवन दास की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।*

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button