BALODBhataparaBREKING NEWSDHAMTARIDURGEDUCATIONHOSPITALKORBARAJNANGAONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSआरंग विधायककवर्धाकांकेरकृषिकोंडागांव कांकेरकोरिया बैकुंठपुरखेल मंत्री टंकराम वर्माखैरागढ़गरियाबंद।गौरेला पेंड्रा मरवाहीछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़जगदलपुरजयपुरजांजगीर-चांपाजैजैपुर विधानसभाटेक्नोलॉजीडोंगरगढ़दुर्गदुर्ग भिलाईधमतरीधमतरी कुरूदधारसीवा रायपुरधार्मिकधार्मिक त्यौहार बधाई शुभकामनाएंनारायणपुरपत्थलगांव (जशपुर)पार्षदपुलिस प्रशासनबधाई शुभकामनाएंबलरामपुरबलौदाबाजारबस्तरबिलाईगढ़बिलासपुरबीजापुरबेमेतरामनेंद्रगढ़ चिरमिरीमनोरंजनमहतारी वंदन योजनामहासमुंदमोहला-मानपुरमौसम विभागराजिमराम भगवान श्री रामरायगढ़रायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइललोकसभा चुनावविधायकवोटव्यापारशिक्षाशिवरीनारायण जिलासरगुजासुकमासूरजपुरस्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

खेल मंत्री टंक राम वर्मा ने नव संवत्सर और चैत्र नवरात्रि की प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं

Minister Tank Ram Verma wished the people of the state on New Year and Chaitra Navratri.

 

The narad news 24,,,,रायपुर।2024। छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने प्रदेश वासियों को नव संवत्सर 2081 और चैत्र नवरात्रि की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं। उन्होंने इस अवसर पर मां दुर्गा से सभी प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की है।

मंत्री वर्मा ने कहा है कि 9 अप्रैल से नव संवत्सर 2081 और चैत्र नवरात्रि प्रारंभ हो रही है। चैत्र नवरात्रि आदि शक्ति माँ दुर्गा की उपासना का महापर्व है। यह पर्व हमें नारीशक्ति के प्रति आदर और सम्मान प्रकट करने एवं सकारात्मक ऊर्जा के साथ आमजनों की सेवा करने की प्रेरणा देता है।

उन्होंने माँ अम्बे से प्रार्थना की है कि उनकी कृपा छत्तीसगढ़ वासियों पर सदैव बनी रहे।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button