कोरिया बैकुंठपुरछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीराजनीतिरोजगारलाइफस्टाइलवन विभागव्यापारशिक्षा

छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर अभाविप जिला कोरिया की टीम ने मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय दंडाधिकारी महोदया बैकुंठपुर को सौंपा ज्ञापन

ABVP District Korea team submitted a memorandum in the name of the Chief Minister to Sub-Divisional Magistrate Madam Baikunthpur regarding the demand for student union elections.

 

THE NARAD NEWS 24,,,,कोरिया  बैकुंठपुर  अभाविप छत्तीसगढ़ प्रदेश आवाहन पर पूरे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टरो को ज्ञापन सौंपा जाना तय हुआ था जिसके निमित्त अभाविप जिला कोरिया के कार्यकर्ताओं ने अनुविभागीय दंडाधिकारी महोदया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर छात्र संघ चुनाव पुनः हो इसकी मांग किया।

अभाविप जिला कोरिया के कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे नारे बाजी और युवा जोश के साथ जिला कलेक्टर परिसर कोरिया में पहुंचकर अनुविभागीय दंडाधिकारी महोदया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और मांग किया गया कि छात्र संघ की चुनाव हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश सभी महाविद्यालयों में भी पुनः से प्रारंभ किया जाए आयोजित कराया जाए….

छात्र संघ के चुनाव को लेकर अभाविप कोरिया के कार्यकर्ताओं, विद्यार्थियों,और छात्र-छात्राओं में काफी जोश और उत्साह देखने को मिला कोरिया जिला के सभी महाविद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं ने पूर्ण रूप से आश्वत किया है कि अगर छात्र संघ की चुनाव इस सत्र होती है तो विद्यार्थी परिषद सभी महाविद्यालय में पूर्ण रूप से भारी बहुमत से विजय होगी।

हुआ छात्र संघ चुनाव तो होंगे चारों खाने चित्त :- केशव राजवाड़े जिला संयोजक जिला कोरिया

अभाविप जिला संयोजक जिला कोरिया केशव राजवाड़े ने कहा की अगर हुआ छात्र संघ चुनाव कोरिया जिले के सभी महाविद्यालय में विद्यार्थी परिषद चारो खाने चित्त करेगी और पूर्ण रूप विजयी होगी विद्यार्थी परिषद कोरिया की टीम में छात्र संघ चुनाव को लेकर काफी उत्साह है हमारे कार्यकर्ता पूर्ण रूप से तैयार हैं छात्र संघ की चुनाव को लेकर।

ज्ञापन सौंपने के दौरान और अभाविप जिला संयोजक जिला कोरिया केशव राजवाड़े, आकाश सिंह,नीरज राजवाड़े,बलबीर पुशाम,देवन्ति राजवाड़े,सौरभ,
रमेश चक्रधारी,अनिल साहू ध्रुव जायसवाल,रजनीश,विकास,संगीता,सक्षम, सुमांत राजवाड़े,विशाल यादव, विकास राजवाड़े, संतोष देवांगन, रूस्तम यादव,अजय,सचिन,राकेश राजवाड़े सहित काफी संख्या में अभाविप की कार्यकर्ता एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button