छत्तीसगढ़ बना अपराधगढ़- गोपाल साहू प्रदेश अध्यक्ष आप
प्रदेश की कानून व्यवस्था वेंटीलेटर पे - वदूद आलम प्रदेश महासचिव आप छत्तीसगढ़ मे हमारी माँ बहन बेटियां तक असुरक्षित- सूरज उपाध्याय प्रदेश मुख्य प्रवक्ता आप

THE NARAD NEWS 24,,,,RAIPUR आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ मे बढ़ते अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हूए प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू जी ने कहा बीजेपी सरकार ने छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ बना दिया है छत्तीसगढ़ जैसे शांत प्रदेश मे हर जगह अशांति और डर का मौहाल बना हुआ है जनता असुरक्षा और भय के मौहोल मे जीने को विवश है पुरे प्रदेश मे अपराधियों के हौसले बुलंद है बीजेपी सरकार इसपे अंकुश लगाना छोड़ छत्तीसगढ़ को लूटने मे व्यस्त है बीजेपी सरकार सुशासन का बहरुपीया मुखौटा लगाया कर कुशासन का नया रिकॉर्ड बना रही है मात्र 8 महीने मे राज्य में हत्या की 562, यौन शोषण के 859, डकैती के 29, लूट के 215, दुष्कर्म के 1576 मामले, गांजा तस्करी के 713 और साइबर अपराध के कई मामले सामने आए हैं।
आपराधिक मामलों में छत्तीसगढ़ की ऊपरी पायदान पर पहुंच रहा है। गोपाल साहू जी ने कहा प्रदेश मे अपराधियों के हौसले बुलंद है। रायपुर में ही चार बार गोली चल चुकी है बिलासपुर, भिलाई मे गैंगवार चल रहा है। लूट डकैती, चाकूबाज़ी की घटनाएं बढ़ गई है व्यापारियों-उद्योगपतियों को धमकाया जा रहा उन्होंने आरंग (रायपुर जिला) में भीड़ द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के तीन लोगों की हत्या एवं बलौदाबाजार मे हूए दुर्भाग्यपूर्ण घटना पे सरकार को आड़े हाथो लिया
प्रदेश महासचिव वदूद आलम जी ने कहाँ मात्र पिछले आठ माह में गृह मंत्री के गृह जिले कबीरधाम में अन्य जिलों की तुलना में हत्या सहित अन्य अपराध सबसे अधिक हुए हैं। राजधानी रायपुर मादक पदार्थ तस्करी का केंद्र बन गई है। जब प्रदेश की राजधानी रायपुर मे कानून व्यवस्था वेंटीलेटर पे है तो दूर अंचल मे कानून व्यवस्था की दुर्गति का अंदाजा सहज़ ही लगाया जा सकता है
प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय जी ने कहा छत्तीसगढ़ मे हमारी माँ बहन बेटीयाँ तक सुरक्षित नहीं, प्रदेश मे हरदिन बलात्कार की घटना आम बात हो गई है बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ जैसे नारी सशस्तिकरण का नारा देने वाला बीजेपी सरकार की कथनी और करनी मे जमीन- आसमान का फर्क है
साथ ही रायगढ़ के पुसौर ब्लॉक के ग्राम कसाई पाली मे युवती के साथ हुए सामुहिक बलात्कार की घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग श्रीमती दुर्गा झा जी के नेतृत्व में 6 सदस्यों की टीम गठित किया गया है टीम में डॉ उज्ज्वला कराडे जी के ज्योति जी प्रतिमा सिन्हा जी
श्रीमती मिथिलेश बघेल जी व स्वाति तिवारी जी है टीम पीड़िता व परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी लेंगे