आरंग स्कूल में PTM व महाविद्यालय के दीक्षारंभ समारोह में शामिल हुए विधायक गुरु श्री खुशवंत साहेब जी,
MLA Guru Shri Khushwant Saheb ji attended the inauguration ceremony of PTM College,
The Narad News 24,,,,,,आरंग/रायपुर:6 अगस्त 2024 को छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विकासखंड आरंग में संकुल स्तर पर मेगा पीटीएम अर्थात शिक्षक पालक एवं शाला विकास समिति की बैठक का आयोजन किया गया । आरंग नगर में संकुल स्तर पर आयोजन शासकीय अरुंधती देवी उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय आत्मानंद स्कुल में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरू खुशवंत साहेब जी (विधायक आरंग ) शामिल हुए l
इस दौरान प्राचार्य द्वारा 12 बिंदुओ पर चर्चा किया गया जिसमें मेरा कोना ,छात्र दिनचर्या, बच्चे ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना, बस्ता रहित शनिवार, विद्यार्थियों के आयु कक्षा अनुरुप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी, जाति आय निवास प्रमाण पत्र, न्यौता भोज, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी पर चर्चा एवं विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों को अवगत कराया गया।
तत्पक्षात् बद्री प्रसाद लोधी स्नाकोत्तर शासकीय महाविद्यालय आरंग मे नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया.दीक्षारंभ में गुरु साहेब जी ने प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया.राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में भी छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई.ताकि आने वाले समय में छात्रों को पढ़ाई में किसी भी तरह की समस्याएं न हो आगे गुरु साहेब जी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू किया गया है. महाविद्यालय के जो बच्चे हैं उनके लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
दीक्षारंभ समारोह का आयोजन
”एक तरह से यह महाविद्यालय में बच्चों का प्रवेश उत्सव है.राष्ट्रीय शिक्षा निति के क्या क्या उनके फायदे होंगे विशेषकर भारतीय ज्ञान परंपरा से जोड़कर राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनाया गया है.बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए यह शिक्षा नीति लागू किया गया है.वहीं
कार्यक्रम के पश्चात महाविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण भी किया,,इस अवसर पर नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित दीक्षारंभ समारोह कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ पालकगण, जनप्रतिनिधि जनपद पंचायत अध्यक्ष हेमलता डुमेंन्द्र साहू, मंडल अध्यक्ष देवनाथ साहू,जिला मंत्री अभिषेक राजा तंबोली,मंडल महामंत्री अशोक चन्द्राकार, वरिष्ठ भाजपा नेता के के भारद्वाज , संदीप जैन, ध्रुव कुमार मिर्धा , पार्षद शंकर जलक्षत्री,सूरज लोधी, नरेंद्र लोधी, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष वेदप्रकाश देवांगन, जनभागीदारी अध्यक्ष खिलेश धुरंधर, सुशील जलक्षत्री, दिनेश चन्द्राकर ,चंद्रशेखर साहू, गणेश साहू,अशोक यादव,दिलीप जलक्षत्री, नंदकुमार ढीढी सहित बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए.