RIAPURRIAPUR BREKING NEWSकैबिनेट मंत्रीखेल मंत्री टंकराम वर्माछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़मंत्री ओपी चौधरीरोजगारलाइफस्टाइलविधायकव्यापारशिक्षा
वित्त मंत्री चौधरी की बजट प्रस्ताव पर राजस्व खेल मंत्री वर्मा के साथ मंत्री स्तरीय चर्चा
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में मंत्री श्री टंक राम वर्मा के साथ उनके विभागों राजस्व, आपदा प्रबंधन और खेल एवं युवा कल्याण से सम्बंधित 2025-26 के मुख्य बजट एवं नवीन मद के प्रस्तावों पर व्यापक चर्चा की

The Narad News 24,,,,,रायपुर, 12 फरवरी 2025/ वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में मंत्री श्री टंक राम वर्मा के साथ उनके विभागों राजस्व, आपदा प्रबंधन और खेल एवं युवा कल्याण से सम्बंधित 2025-26 के मुख्य बजट एवं नवीन मद के प्रस्तावों पर व्यापक चर्चा की।
इस मौके पर वित्त विभाग के सचिव श्री मुकेश कुमार बंसल, राजस्व विभाग के सचिव श्री अविनाश चम्पावत, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव श्री हिमशिखर गुप्ता सहित राजस्व एवं खेल विभाग और वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।