छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़रोजगारलाइफस्टाइलवोटव्यापारशिक्षासूरजपुर
सूरजपुर जिले के एक नगरपालिका व चार नगर पंचायतों में शांति पुर्ण मतदान सम्पन्न हुआ
दरअसल जिले में आज नगरीय निकाय चुनाव सम्पन्न हुए जहां सभी निकायों में कुल 65.38 प्रतिशत मतदान हुआ,, वही सार्वाधिक मतदान नगर पंचायत प्रतापपुर में हुआ जहां 76.07 प्रतिशत रहा वही सबसे कम मतदान नगर पंचायत बिश्रामपुर में हुआ जहां 53.43 प्रतिशत रहा

The Narad News 24,,,,,- सूरजपुर में दिनांक – 12/02/2025 – सूरजपुर जिले के एक नगरपालिका व चार नगर पंचायतों में शांति पुर्ण मतदान सम्पन्न हुआ,,जहां शुरुआत में एक दो जगह ईवीएमों में तकनीकी शिकायतें सामने आई जिसे समय रहते सुधरवा लिया गया,,
वही कुछ एक जगहों पर दलीय नेताओं में गहमागहमी भी देखने को मिली,दरअसल जिले में आज नगरीय निकाय चुनाव सम्पन्न हुए जहां सभी निकायों में कुल 65.38 प्रतिशत मतदान हुआ,, वही सार्वाधिक मतदान नगर पंचायत प्रतापपुर में हुआ जहां 76.07 प्रतिशत रहा वही सबसे कम मतदान नगर पंचायत बिश्रामपुर में हुआ जहां 53.43 प्रतिशत रहा,,जहां निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रकिया पूर्ण कर ली गई है,,,,
बाइट – जगन्नाथ वर्मा,, सहायक निर्वाचन अधिकारी,,सूरजपुर