BJP CGBREKING NEWSEDUCATIONKORBAकानून व्यवस्थाकृषिकैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगनछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीमंत्री लखन लाल देवांगनरोजगारलाइफस्टाइलवन विभागविधायकव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग
विश्व की प्रथम आदिवासी शक्तिपीठ कोरबा में विश्व मूलनिवासी दिवस महोत्सव में वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन शामिल हुए।
Commerce, Industry and Labor Minister Lakhan Lal Dewangan attended the World Indigenous Day Festival at Korba, the world's first tribal Shaktipeeth.
The Narad News 24,,,,,कोरबा के बुधवारी स्थित विश्व की प्रथम आदिवासी शक्तिपीठ कोरबा में विश्व मूलनिवासी दिवस महोत्सव में वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन शामिल हुए।
इस अवसर पर मंत्री देवांगन ने आदिवासी शक्तिपीठ के विकास के लिए 50 लाख रुपए की घोषणा की। इस दौरान मंत्री श्री देवांगन ने आदिवासी महिलाओं के साथ पारंपरिक नृत्य में शामिल हुए। मंत्री श्री देवांगन ने मांदर बजाते हुए सभी को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।