BJPBJP CGBREKING NEWSEDUCATIONHOSPITALpm modiRIAPURRIAPUR BREKING NEWSउप मुख्यमंत्री अरुण सावकानून व्यवस्थाकृषिछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीदिल्ली ख़ास ख़बरदेशधार्मिकपुलिस प्रशासनराजनीतिरायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलवन विभागविधायकव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग
पीएम मोदी के आह्वान पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बदला सोशल मीडिया प्रोफाइल तस्वीर, लगाया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा
पीएम के साथ उपमुख्यमंत्री साव ने सोशल मीडिया पोस्ट कर प्रदेशवासियों से की अपील, कहा- गौरवशाली तिरंगे का उत्सव मनाने में बने सहभागी
The Narad News 24,,,,,रायपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर उपमुख्यमंत्री श्री अरुण अरुण साव ने आज अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल तस्वीर (डीपी) पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाया है। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने की अपील की है। साथ ही हर घर तिरंगा डाट कॉम पर अपनी सेल्फी साझा करने की बात कही।
उपमुख्यमंत्री साव ने सोशल मीडिया में कहा कि..
“देश के यशस्वी पीएम आदरणीय श्री @narendramodi जी की प्रेरणा से प्रोत्साहित होकर, मैं अपनी प्रोफ़ाइल तस्वीर बदल रहा हूं एवं आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप भी अपनी प्रोफाइल तस्वीर में तिरंगा लगाएं और गौरवशाली तिरंगे का उत्सव मनाने में मेरे सहभागी बनें।
जय हिंद, जय भारत।”