परम पवित्र तैलीक वंशीय, तेली, साहू समाज के समग्र सामाजिक आर्थिक ब्यापरिक विकास के लिए हमारे अपने पैतृक पुराने ब्यवसाय, तेलघानी को पुनः स्थापित करने के लिए एक अभिनव पहल श्री नारायण लाल साहू द्वारा किया जा रहा है
कर्मा धाम रायपुर में सर्व प्रथम कार्यशाला का आयोजन किया. जिसमे तैलीक समाज के जागरूक लोग उपस्थित हुए

The Narad News 24,,,,, रायपुर परम पवित्र तैलीक वंशीय, तेली, साहू समाज के समग्र सामाजिक आर्थिक ब्यापरिक विकास के लिए हमारे अपने पैतृक पुराने ब्यवसाय, तेलघानी को पुनः स्थापित करने के लिए एक अभिनव पहल श्री नारायण लाल साहू रोहिणी रोहिणीपुरम रायपुर निवासी द्वारा किया जा रहा है.कर्मा धाम रायपुर में सर्व प्रथम कार्यशाला का आयोजन किया. जिसमे तैलीक समाज के जागरूक लोग उपस्थित हुए. अपने अपने विचार तेल ब्यवसाय तेलघानी के आज के समय में उपयोगी सिद्ध होने पर चितन किया गया. मिलावट से बचाने, और स्वयं बचने के लिए घर घर कुटीर उद्योग के रूप में लगाने की सहमति हुआ.
श्री नारायण लाल साहू ने कार्य रूप में परिणित करते हुए एक छोटा तेल मशीन कर्मा धाम कृष्णा नगर रायपुर के कर्मा माता मन्दिर के नीचे सभा हाल में प्रचार प्रसार हेतु लगाया. शहर जिला साहू संघ रायपुर के पदाधिकारियों मे , अध्यक्स, महा सचिव, सभापती, के साथ साथ समाज के सैकडो़ की संख्या में देखें. सरसों तेल, तिल तेल, फल्ली तेल, अलसी तेल, नारियल तेल आदि निकाले का कार्य एक ही मशीन से हो रहा है, जिससे सभी प्रकार के शुद्ध, अमृत तुल्य तेल अपने आँखों के निकलते हुए देखा जा सकता है.
आज स्वस्थ शरीर, सुखमय जीवन का नारा लगाने की जरूरत कम है. बल्कि मिलावट से बचाने, बचने, और शुद्ध तेल को अपनाने, आचरण मे पालन करने की ज्यादा जरूरत है.
इसे आज जो बेरोजगार स्टुडेंट्स हैं उन्हें रोजगार भी मिलेगा, आर्थिक स्थिति मे सुधार होगा, और समय प्रबंधन होगा. साथ साथ कुछ बढ़ा सोच हो तो बढ़ा मशीन लगा कर कुछ लोग को रोजगार भी दे सकते हैं.
तेल घानी बोर्ड के माध्यम से शासन स्तर के सुविधाएं भी ले सकते हैं.
हमारे प्रधान मन्त्री महोदय का भी संदेश है कि तेल का उपयोग कम करे, कारण कि जो आज तेल बाजार में मिल रहा है, उसमे पाम आइल मिलना ही है, इसलिए उसे शुद्ध नहीं कह सकते, अत: कम उपयोग करने की सलाह हमारे माननीय प्रधान मन्त्री महोदय हमेशा अपने उद्बोधन मे कहते रहते हैं, मानना, या नहीं मानना, हम आप के ऊपर है.
एक पहल, के रूप में श्री नारायण लाल साहू, जो समाज सेवी भी है, समाज को जगाने का काम कर रहे हैं. लोगों का प्यार, दुलार, प्रशंशा भी प्राप्त कर रहे हैं. आप सभी इसे अपनाये, अपने शरीर को स्वस्थ और निरोगी जीवन जिये
संचालक सदस्य
माँ संतकर्मा विकास समिति
नारायण लाल साहू, कार्यवाहक अध्यछ, शहर जिला साहू संघ रायपुर
मो नं 9009190075