EDUCATIONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़रायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरोजगारलाइफस्टाइलविधायकव्यापारशिक्षा

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) द्वारा रायपुर में अवैध रूप से संचालित बार एवं क्लबों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

National Student Union of India (NSUI) demands action against illegally operated bars and clubs in Raipur

 

 

The Narad News 24,,,,रायपुर, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के प्रदेश सचिव **कुणाल दुबे** एवं रायपुर जिला उपाध्यक्ष **तारिक अनवर खान** ने राजधानी रायपुर में अवैध रूप से संचालित बार और क्लबों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि रायपुर शहर में कई क्लबों द्वारा प्रशासनिक नियमों की अनदेखी करते हुए देर रात तक शराब परोसी जा रही है, जिससे शहर की कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। साथ ही इन क्लबों में बिना आयु सत्यापन के युवाओं को मादक पदार्थों की आपूर्ति भी चिंता का विषय है।

 

**एनएसयूआई के नेताओं की मांगें:**

1. सभी अवैध क्लबों की जांच हेतु विशेष दल का गठन किया जाए।

2. जो क्लब नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, उन पर त्वरित कार्रवाई की जाए।

3. देर रात तक चलने वाली अवैध बारों को तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाए।

4. भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए निगरानी तंत्र स्थापित किया जाए।

**कुणाल दुबे** ने चेतावनी दी कि यदि जल्द उचित कदम नहीं उठाए गए तो एनएसयूआई को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।

 

**तारिक अनवर खान** ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए प्रशासन को कठोर और प्रभावी कदम उठाने होंगे।

 

एनएसयूआई ने स्पष्ट किया कि वे जनहित के मुद्दों पर चुप नहीं बैठेंगे और यदि जरूरत पड़ी तो चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी

ज्ञापन देने वालो में जिला सचिव संस्कार पांडेय, विधानसभा महासचिव आशीष बाजपाई, तनिष्क मिश्रा मोजूद रहे ॥

The Narad News 24

The Narad News

भ्रष्टाचारियो,भूमाफियाओं,नशे के सौदागरों, समाज में धार्मिक उन्मादता फैलाने वालों, मोब लॉचिंग करने वालों, पशु क्रूरता करनेवालों, भ्रष्ट राजनेताओं, लापरवाह अधिकारी,कर्मचारियों, किसानों एवं वंचित समाज के लोगों का शोषण करने वालों के खिलाफ हमारी मुहिम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button