RIAPURRIAPUR BREKING NEWSआबकारी विभागछत्तीसगढ़राजनीतिविधानसभा चुनाव 2023वोट
ऑस्ट्रेलिया से मतदान करने पहुंचा पुत्र, सबसे पहला वोट डाला… डॉ. किरणमयी नायक
Son came from Australia to vote, casted the first vote... Dr. Kiranmayi Nayak
The narad news 24,,,,रायपुर/17 नवंबर 2023/ आज छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है जिसमें कुल 70 सीटों में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक ने भी पूरे परिवार सहित उत्तर विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ क्रमांक 136 में मतदान किया।
साथ में पति एडवोकेट विनोद नायक और ऑस्ट्रेलिया से पहुंचे सुपुत्र विक्रम नायक ने भी मतदान किया। खास बात यह रही की डॉ किरणमयी नायक एवं विनोद नायक जी के सुपुत्र जो कि ऑस्ट्रेलिया में व्यवसाय करते हैं उन्हें पोलिंग बूथ क्रमांक 136 में सबसे पहले मतदान करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस दौरान उत्तर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह जुनेजा भी मतदान करने पहुंचे थे, डॉ किरणमयी नायक ने सह परिवार उन्हें शुभकामनाएं दी।