EDUCATIONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSकवि काव्यछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधार्मिकबधाई शुभकामनाएंबॉलीवुडरायगढ़रायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलवन विभागव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

कॉमेडी और एक्शन से भरपूर छत्तीसगढ़ी फ़िल्म जवानी जिंदाबाद 23″ को होगी रिलीज़

Chhattisgarhi film full of comedy and action Jawaani Zindabad will be released on 23rd

 

THE NARAD NEWS 24,,,,RAIPUR मे कॉमेडी और रोमांस से भरपूर जवानी जिंदाबाद 23 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।

फिल्म में आकाश सोनी, लक्षित झाँजी ज्योत्सना ताम्रकार और सुमन पटनायक हैं। इनके अलावा पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, संजय महानंद, हर्षवर्धन पटनायक, प्रोजेक्ट हेड पूरन किरी, विलन लवनीत सिन्हा, अंजली चौहान भी दिखाई देंगे। छायंकन सुक्खी फिल्म के निर्देशक ने बताया कि इस बार हमने कॉमेडी जॉनर लिया है। यह फिल्म हंसी मजाक में गहरा संदेश भी देगी। आजकल एजुकेशन पर यूथ का फोकस कम रहता है। कई तरह के एडिक्शन के चलते युवा भटक जाते हैं। वहीं, कुछ युवा ऐसे भी हैं जिनके पास संसाधन नहीं होते लेकिन उनका रुझान पढ़ाई में रहता है। हमारी फिल्म में दोनों तरह के युवाओं की साइकोलॉजी दिखाई गई है। बता दें कि इससे पहले गंगासागर ने वैदेही बनाई थी जिसे खूब सराहा गया। कॉमेडी जॉनर पर मूव करने के सवाल पर उनका कहना हैए लंबे समय से यहां एक ही तरह के विषय पर फिल्में बन रही हैं। यह नए कंटेंट और एक्सपेरिमेंट का जमाना है। इसलिए हमने कॉमेडी जॉनर को चुना। लेकिन हमने कॉमेडी के साथ जो मैसेज दिया है वो आज के हिसाब से बहुत लॉजिकल है।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button