EDUCATIONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSछत्तीसगढ़बधाई शुभकामनाएंरोजगारलाइफस्टाइलव्यापारशिक्षा

रायपुर में चल रहा है सी ए का महाकुंभ*सी ए इंस्टिट्यूट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी ए अनिकेत तलाती , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सी ए रणजीत कुमार अग्रवाल उपस्थित

इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट के क्षेत्रीय सम्मेलन में शामिल हुए देश भर के 1000 से ज्यादा चार्टर्ड अकाउंटेंट 

The Narad news 24,,,,,,*रायपुर में चल रहा है सी ए का महाकुंभ*सी ए इंस्टिट्यूट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी ए अनिकेत तलाती , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सी ए रणजीत कुमार अग्रवाल उपस्थित

इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट के क्षेत्रीय सम्मेलन में शामिल हुए देश भर के 1000 से ज्यादा चार्टर्ड अकाउंटेंट

 

क्षेत्रीय परिषद के अध्यक्ष किशोर बरडिया, शाखा के अध्यक्ष रवि ग्वालानी , उपाध्यक्ष धवल शाह एवम। सचिव विकास गोलछा ने बताया की आज 23 दिसंबर को क्षेत्रीय महा अधिवेशन का आयोजन रायपुर में उद्घाटन हुआ ।

 

इस अवसर पर सी ए इंस्टिट्यूट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी ए अनिकेत तलाती , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सी ए रणजीत कुमार अग्रवाल उपस्थित , सेंट्रल कौंसिल मेम्बर अनुज गोयल , केमिशा सोनी , अभय छाजेड , ज्ञानचंद मिश्रा जी उपस्थित हुए ।

इस अवसर पर पूरे देश के विशेषज्ञों द्वारा देश की अर्थनीति व कर प्रणाली पर गहन मंथन हुआ ।

 

पूरे देश के विशेषज्ञ इस अवसर विभिन्न विषयों पर पेपर प्रेजेंटेशन किए –

पूरे देश के चार्टर्ड अकाउंटेंट को छत्तीसगढ़ के संस्कृति से परिचय करवाने हेतु अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए ।

 

इस अवसर केंद्रीय परिषद व क्षेत्रीय परिषद के सभी प्रमुख पदाधिकारिगण श्री किशोर बरडिया , श्री कीर्ति जोशी , नितिन गुप्ता , अभिषेक पाण्डे , मनीषा बियानी , अंकित सोमानी उपस्थित हुए

प्रोग्राम के डायरेक्टर जी एस अग्रवाल जी ने सभी का स्वागत किया

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष सी ए अनिकेत तलातीं जी ने सी ए इंस्टिट्यूट द्वारा चलाये जा रहे पंचायत एकाउंटिंग कोर्स के बारे में जानकारी दी ।

पूरे देश में चार्टर्ड अकाउंटेंट व स्टार्ट अप के लिये विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई –

यह आयोजन 10 साल के बाद रायपुर में हो रहा है।

 

इस आयोजन में वक्ता इनकम टैक्स, जीएसटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फॉरेंसिक ऑडिट, ।रीसेंट ज्यूडिशियल प्रोनाउंसमेंट डायरेक्ट टैक्सेस एंड इश्यूज रिलेटिंग असेसमेंट एंड रियसेसमेंट एंड अपील्स इंट्रिकेस इन आईटीसी एंड रिवर्सल ऑफ आईटीसी इंक्लूडिंग रीसेंट कंट्रोवर्सीज इंट्रिकेसीज ऑफ पेनल्टी ऑफ इनकम टैक्स एक्ट

आर्टिफिकल इंटेलिजेंस प्रैक्टिकल एस्पेक्ट्स तो डिजिटल फोरेंसिक

हाउ टू हैंडल इन्वेस्टिगेशन एंड डिपार्टमेंटल ऑडिट इंटरप्ले बिटवीन पीएलएमए बेनामी एंड बैनिंग ऑफ अनरेगुलेटेड डिपॉजिट्स स्कीम एक्ट 2019 आदि विषयों पर चर्चा हुए

इस आयोजन में पूरे देश भर से चर्चित विशेषज्ञ संबोधन देने रायपुर आ रहे हैं। CA कपिल गोयल ,CA अतुल कुमार गुप्ता,CA राकेश गुप्ता ,CA मनु अग्रवाल, सचिन डेढ़िया, CA जतिन हरजाई, राजेश संघवी शामिल हुए

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button