BREKING NEWSEDUCATIONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़धरना प्रदर्शन कर्मचारी संघरायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलवन विभागविधायकव्यापारशिक्षा

BREKING NEWS वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का आज 09 वें दिन हड़ताल में कार्य से पृथकीकरण के कारण हृदयघात से निधन

BREAKING NEWS Daily wage employees of Forest Department died of heart attack due to separation from work on 9th day today due to strike.

 

 

The Narad News 24,,,,,, रायपुर छ.ग. दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ नियमितीकरण, स्थायीकरण सीधी भर्ती पर रोक लगानें तथा कार्यभारित आकस्मिकता सेवा नियम 2023 लागु किये जानें सहित 09 सूत्रिय मांगों को लेकर दिनांक 11.08.2024 से अनिश्चित कालीन हड़ताल में बैठे है आज 09 दिन है किन्तु किसी प्रकार का कोई भी पहल नही किया जा रहा है।

समस्त वन मंडलों से कार्य से पृथक किये जानें संबंधी पत्र जारी किया जा रहा है जिसके कारण आहत होकर संगठन के सक्रीय सदस्य श्री संजू सिंग का आज दिनांक 19.08.2024 को हृदय घात हो जानें के कारण उनका निधन हो गया है दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों में शोक का लहर है,रक्षाबंधन भी फिका पड़ गया। वन मंत्री जी कार्यभारित आकस्मिकता निधी सेवा नियम लागू करने के लिए सहमत थे किन्तु आज दिवस तक उक्त मांगें पुरा नहीं किया गया है। सरकार आज भी छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के मांगों पर निर्णय लेने के लिए सक्षम है लेकिन निर्णय लेने के लिए वन मंत्री क्यों कतरा रहे है समझ से परे है।

 

आज दिनांक 19.08.2024 को स्व. श्री संजू सिंग का हृदय घात हो जानें के कारण आकस्मिक निधन हो गया है, के आश्रित पिडित परिवार के सदस्य कों एकमुस्त एक लाख रुपया अनुदान राशि प्रदान करें। समस्त वन मंडलाधिकारियों के द्वारा हड़ताली कर्मचारियों कों कार्य से पृथक करनें संबधि पत्र जारी किया गया है! जिसके कारण पिथौरा परिक्षेत्र के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी कु. रूखमणी डड़सेना सदमे में है और उनका स्वास्थ्य खराब हो गया है, सांथ में श्री शिवचरण बंजारे जी रायपुर जिला उपाध्यक्ष को अटैक आ गया जिसका ईलाज अस्पताल में चल रहा है, कार्य से पृथकीकरण का आदेश जारी करवाकर तानाशाह राज चलाने का प्रयास किया जा रहा है, अगर भविष्य में किसी भी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी का निधन होता है या उसके साथ अप्रिय घटना घटता है तो इसके लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार होंगा वर्तमान में भी स्व. श्री संजू सिंग के मृत्यु के लिए भी शासन प्रशासन ही जिम्मेदार है, पिछले बार वर्ष 2022 के 34 दिनों के हड़ताल में भी 05 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का निधन हुआ था, सरकार कों गभिरता पूर्वक विचार कर तत्काल निर्णय लेना चाहिये वन मंत्री सुलझे हुए व्यक्ति है किन्तु समस्याओं का समाधान नही करना मांगों को पुरा नहीं करना समझ से परे है देखना अब यह है कि वन मंत्री किस तरिका से हड़ताली कों संतुष्ठ करता है।

दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने बताया कि अब हम पिछे हटने वाले नही है, वर्ष 2022 में हमारे 05 साथी उपर सिधार गये अब एक और सांथी संगठन को छोड़कर परमधाम चले गये , हम हर चुनौती को स्वीकार करते हुए अपना अधिकार लेकर हि तुता मैदान से घर वापसी करेंगें!

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button