शराब कोचियाओं को दी नसीहत, कहा -शपथ ग्रहण से पहले अपने लिए ढूंढ ले नया काम,,,अनुज शर्मा
Gave advice to liquor vendors, said - find a new job for yourself before taking oath, Anuj Sharma
The Narad news 24,,,,,,,रायपुर । फिल्म अभिनेता से नेता बने पद्मश्री अनुज शर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के शराब कोचियाओं को एक नसीहत दी है कि वह शपथ ग्रहण से पहले अपने लिए नया काम ढूंढ ले बड़े ही फिल्मी अंदाज से उन्होंने यह बयान जारी किया है जिसमें वह तमाम शराब कोचियाओ को फिल्मी अंदाज पर नसीहत देते नजर आ रहे हैं
उन्होंने कहा है कि मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में अवैध कारोबार और अवैध शराब के कारोबार को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करूंगा इधर उन्होंने बयान जारी किया और उधर प्रशासनिक कार्रवाई तेज हो गई जहां विधानसभा क्षेत्र के तमाम भट्टी के सामने शराब दुकान के सामने लगने वाले चखना सेंटरों को प्रशासन ने उखाड़ फेंका अनुज शर्मा सुप्रसिद्ध कलाकार हैं
और वह जानते हैं की कैसे और किस अंदाज में लोगों को नसीहत दी जाती है फिलहाल तो वह पहला कदम उठाए हैं और पहला कदम ने ही लोगों का दिल जीत लिया है शपथ ग्रहण के बाद विधानसभा क्षेत्र में किए हुए वादों को पूरा करने की कवायत शुरू होगी