BREKING NEWSEDUCATIONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSआरंग विधायककानून व्यवस्थाछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीपुलिस प्रशासनरायपुर  प्रेस क्लबरायपुर उत्तररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलव्यापारशिक्षा

न्यायायिक जांच एवं उचित कार्यवाही करते हुए  न्याय की मांग युवराज सोनवानी,

Yuvraj Sonwani, demanding justice by conducting judicial investigation and taking appropriate action.

:

 

The Narad News 24,,,,, रायपुर/ आरंग से प्रेस वार्ता में बताया की कैसे उसका पेट्रोल पंप को जप्त कर लिया युवराज सिंह सोनवानी पिता स्व. श्री अर्जुन दास सोनवानी, निवासी ग्राम कचना, थाना बिरेडार, जिल्ला धमतरी (छ.ग.) का निवासी जो  युवराज फिलिंग स्टेशन (पेट्रोल पंप) आरंग का मालिक थे  जो कि निम्न लिखित निवेदन प्रस्तुत कर कार्यवाही चाहता है :-

01. यह कि सत्र 2015 से पहले मेरे तबियत खराब (उच-नीच) होने के पश्चात हेमू सोनवानी पिता श्री लल्लू राम सोनवानी, निवासी ग्राम कचना, थाना बिरेझर, जिला धमतरी (छ.ग.) को सत्र 2015 से कर्मचारी के रुप में युवराज फिंलिंग स्टेशन (युवराज पेट्रोल पंप) आरंग में कार्य करने के अवाला बैंक कार्य एवं हिसाब किताब, शासकीय कार्य को संचालित करने के लिए रखा गया था।

02. यह कि मेरी तबियत खराब होने के लाभ उठाकर हेमू सोनवानी द्वारा कहा गया कि पेट्रोल पंप करोड़ो के कर्ज में चल रहा है। आप उस पेट्रोल पंप को मेरे या मेरे भाई कामता प्रसाद सोनवानी नाम से प्रोपाइटरशीप देदो, जो कर्ज है को मेरे द्वारा दिया जाएगा।

03. यह कि मेरे तबियत खराब होने का लाभ उठाते हुए मुझे शासकीय कार्य, बैंक कार्य एवं पेट्रोलियम आफिस रायपुर व विभन्न दस्तावेजो में हस्ताक्षर कराकर अपने भाई कामता प्रसाद सोनवानी के नाम से प्रोपाइटरशीप करा लिया गया। इसमें मुख्य रुप से तत्कालिक मंत्री छ.ग. शासन डॉ. शिव कुमार डहरिया के नीजी सहायक के पद पर नियुक्त राजकुमार बंजारे अपने शासकीय पद के दुरुपयोग करते हुए सभी कार्यों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए हेमू प्रसाद सोनवानी के साथ मिलकर उनके बड़े भाई कामता प्रसाद सोनवानी को प्रोपाइटरशीप देने में मदद किया।

04. यह कि तबियत खराब होने के कारण शारिरीक एंव मानसिक परेशानी के चलते पेट्रोल पंप में गिरने से मै लकवा ग्रस्त के चलते मै न बोल पा रहा हूँ और न ही सही ढंग से चल पा रहा हूँ, और मै आज दिनांक तक ठीक नहीं हो पाया हूँ।

05. यह कि इन सभी कार्यों की सूचना मेरे बड़े भाई शंकर लाल सोनवानी को पेट्रोलियम पंप रायपुर के कर्मचारी के द्वारा पता चला, उसके बाद मेरे बड़े भाई शंकर सोनवानी के द्वारा सर्वसमाज से सम्माननीय नागरिक शहर आरंग को बुलाकर पेंट्रीप पंप मे ही बैठक रखा गया, जिसमें 02 माह से मुझे अपने भाई या परिवार से हेमू सोनवानी / कामता प्रसाद सोनवानी नजरबंद करके रखा गया था, बैठक में मेरे बड़े बाई शंकर लाल सोनवानी को सुपुर्द किया गया।

06.

यह कि हेमू सोनवानी द्वारा सर्व समाज के बैठक के पूर्व मेरी तबियत ठीक न होने की दशा में मेरे भाइये के ऊपर थाना आरंग में हेमू सोनवानी द्वारा थाना आरंग में मेरे भाइयो के विरुद्ध पेंट्रोल पंप को कब्जा किये करके शिकायत आवेदन दर्ज कराया गया था व मेरे भाइयो को जान से मारने की धमकी देकर मुझसे शिकायत आवेदन में हस्ताक्षकर कराया था। जिस पर 107, 116 की कार्यवाही भी मेरे भाइयो के ऊपर की गई जिसकी जानकारी मुझे नही था।

07.

यह कि इन सभी घटना के चलते मै पेंट्रोल पंप के कर्जदारो का आना जाना लगा है, इससे मेरे भाइयो को ज्ञात हुआ हुआ कि किन्ही भी कर्जदारो का कर्ज अदा नही किया गया है। इन सभी के चलते हम सभी परिवार वाले हेमू सोनवानी/कामता सोनवानी के कृत्य से काफी परेशान है।

प्रतिलीपी :

 

अतः षड्यंत्रकारी हेमू सोनवानी व उनके बड़े भाई कामता सोनवानी व तत्कोलिक मंत्री छ.ग. शासन डॉ. शिव कुमार डहरिया के नीजी सहायक के पद पर नियुक्त राजकुमार बंजारे के ऊपर कार्यवाही कर मुझे न्याय दिलाने

हेतु यह निवेदन पत्र आपके समक्ष सादर प्रस्तुत है।

01. माननीय मुख्य मंत्री जी

छ. ग. शासन, रायपुर (छ.ग.) 02. माननीय गृह मंत्री जी

छत्तीसगढ़, शासन, रायपुर (छ.ग.)

03.. श्रीमान पुलिस अधीक्षक

कार्यालय, रायपुर (छ.ग.)

04. श्रीमानः ९५० पुलिम महानिरीक्षक

05. श्रीमान थाना प्रभारी जी

कार्यालय, रायपुर (छ.ग.)

आरक्षी केंद्र आरंग, जिला रायपुर (छ.ग.)

स्थान : दिनांक : 19/04/2024

मो.9.7828949282

9826647780

युवराज सिंह सोनवानी पिता स्व. श्री अर्जुन दास सोनवानी, निवासी ग्राम कचना, थाना बिरेङ्गार, जिला धमतरी (छ.ग.) का निवासी हूँ व युवराज फिंलिंग स्टेशन (पेट्रोल पंप) आरंग, जिला रायपुर (छ.ग.)

निवेदनकर्ता युवराज नात्याती

 

18/3)2024

The Narad News 24

The Narad News

भ्रष्टाचारियो,भूमाफियाओं,नशे के सौदागरों, समाज में धार्मिक उन्मादता फैलाने वालों, मोब लॉचिंग करने वालों, पशु क्रूरता करनेवालों, भ्रष्ट राजनेताओं, लापरवाह अधिकारी,कर्मचारियों, किसानों एवं वंचित समाज के लोगों का शोषण करने वालों के खिलाफ हमारी मुहिम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button