मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े समाज कल्याण तथा महिला एवं बाल विकास विभाग वीरेन्द्र कुमार खटिक केंद्रीय मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नयी दिल्ली में सौजन्य भेंट की
Minister Smt. Lakshmi Rajwade Social Welfare and Women and Child Development Department Virendra Kumar Khatik Union Minister Social Justice and Empowerment Department Courtesy visit in New Delhi

The Narad News 24,,,, दिल्ली में दिनांक 17.07.24 को मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े समाज कल्याण तथा महिला एवं बाल विकास विभाग वीरेन्द्र कुमार खटिक , केंद्रीय मंत्री , सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से नयी दिल्ली में सौजन्य भेंट की ।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी और साथ ही उन्हें बस्तर के आदिवासियों के द्वारा बनाई जाने वाली विश्व प्रसिद्ध ढोकरा कलाकृति भेंट कर उन्हें प्रदेश आने के लिए आमंत्रित भी किया । केंद्रीय मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने उनके आमंत्रण को स्वीकार कर जल्द छत्तीसगढ़ प्रवास पर आने के साथ ही दिव्यांगजनों के हित में महत्वपूर्ण कार्य करने हेतु केंद्र सरकार द्वारा पूर्ण सहयोग देने की बात कही ।
विदित हो के इसके पूर्व मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी से भी मुलाकात कर प्रदेश में चल रही योजनाओं से अवगत करा चुकी है । दोनों ही केंद्रीय मंत्रियों ने मंत्री राजवाड़े को छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार का फायदा दिलाने की बात कही है । और मंत्री राजवाड़े के अब तक के कार्यों की प्रशंसा की है ।