EDUCATIONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSकानून व्यवस्थाछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीदिल्ली ख़ास ख़बरदेशदेश विदेशमंत्री लक्ष्मी राजवाड़े महिला बाल विकासरायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलवन विभागविधायकव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग
महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाडे ने कारगिल विजय दिवस पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई पर भारतीय जवानों की वीरता को नमन करते हुए कारगिल युद्ध के शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की
Women and Child Development Minister Lakshmi Rajwade paid tribute to the martyred soldiers on Kargil Vijay Diwas. Paying tribute to the bravery of Indian soldiers on Kargil Vijay Diwas on 26 July, she paid tribute to the martyrs of Kargil War.
THE NARAD NEWS 24,,,,रायपुर।26जुलाई 2024 महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाडे ने कारगिल विजय दिवस पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई पर भारतीय जवानों की वीरता को नमन करते हुए कारगिल युद्ध के शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाडे ने कहा कि कारगिल विजय दिवस के दिन हम देश के उन वीर जवानों की बहादुरी को याद करते है, जिन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपनी प्राणों की परवाह न करते हुए कारगिल को मुक्त कराया। उनकी बहादुरी और शौर्य की गाथा हमें सदैव प्रेरणा देती रहेगी। यह देश के वीर सपूतों, कारगिल योद्धाओं की बहादुरी का स्मरण करने, उनके प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रगट करने का दिन है।