BREKING NEWSEDUCATIONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSकानून व्यवस्थाछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधार्मिकधार्मिक त्यौहार बधाई शुभकामनाएंपार्षदबधाई शुभकामनाएंराजनीतिरोजगारलाइफस्टाइललोकसभा चुनाववोटव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

संकुल केन्द्र घिवरा में प्रारम्भ हुआ अनूठे अंदाज में मतदाता जागरूकता अभियान

Voter awareness campaign started in a unique style at cluster center Ghivra.

 

 

The Narad news 24,,,,,,घिवरा/शक्ति। संकुल केन्द्र घिवरा, वि.खं.- तिल्दा शैक्षणिक गतिविधियों में सदैव ही नवाचार के लिए प्रतिबद्ध रहा है। अभी निर्वाचन का दौर और मतदाता जागरूकता अभियान में नई सोच और नये अंदाज में संकुल समन्वयक कैलाश बघेल के नई सोच को परिलक्षित करते हुए आज शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला सिर्री से बड़े ही उत्साह के साथ शुभारंभ किया गया।

जिसमें मतदान केंद्र के 75 वर्ष से अधिक उम्र के सभी मतदाताओं का एक रैली के रूप में सभी वरिष्ठ मतदाताओं के घर पहुँचकर विद्यालय के बाल संसद के पदाधिकारियों के द्वारा चंदन का तिलक लगाकर, फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया और उन्हें श्रीफल भेंट कर आगामी 7 मई को होने वाले निर्वाचन हेतु मतदान केन्द्र में आकर मतदान करने हेतु निवेदन स्वरूप आमंत्रित किया गया। साथ ही सभी वरिष्ट मतदाताओं के साथ “SELFIE WITH SENIOR VOTER’S” का नाम देते हुए सेल्फ़ी भी लिया गया। विद्यालयीन बच्चों के द्वारा सम्मान पाकर सभी वरिष्ठजन अभिभूत हो गये और उनकी आँखों से खुशी के आँसू छलक पड़े। दौड़ते भागते जीवन मे अपना सम्मान होना देखना सभी बुजुर्गों के लिए अविस्मरणीय पल के रूप में उनके हृदय पटल में समाहित हो गये।

अपने एक छोटे से किन्तु पृथक सोच से वरिष्ट मतदाताओं के खुशी और उत्साह को देखकर संकुल समन्वयक कैलाश बघेल भी गौरवान्वित अनुभूति करते हुए भावविभोर हो गये। इस अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिर्री के पूर्व प्रधानपाठक श्री रतन लाल वर्मा, प्रभारी प्रधानपाठक सुश्री वंदना शर्मा, श्रीमती सावित्री वर्मा, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, श्रीमती गायत्री वर्मा, प्राथमिक शाला सिर्री के प्रधानपाठक श्री गिरधर प्रसाद साहू, श्रीमती कलावती ध्रुव, श्री चंद्रशेखर वर्मा, श्रीमती पूर्णिमा निषाद, B.L.O. श्रीमती इंदु वर्मा, B.L.O. श्रीमती चंद्रिका बंजारे, आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती सुष्मा वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कुमारी बाई सेन, सहायिका श्रीमती सुशीला मारकंडे सहित शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला के अध्ययनरत विद्यार्थी उपस्थित रहे।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button