BJPBJP CGBREKING NEWSEDUCATIONHOSPITALकानून व्यवस्थाकृषिखेल समाचारछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़जगदलपुरधार्मिकधार्मिक त्यौहार बधाई शुभकामनाएंबधाई शुभकामनाएंमनोरंजनराजनीतिरोजगारलाइफस्टाइललोकसभा चुनावविधायकवोटव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने थामा बल्ला, लगाया जोरदार शॉट
BJP State President Kiran Singh Dev held the bat, hit a powerful shot

The Narad news 24,,,,,,जगदलपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने बल्ला थाम कर जोरदार शॉट लगाया। इस दौरान उन्होंने जगदलपुर में आयोजित जैन प्रीमियर लीग में शामिल होकर समाज प्रमुख से मुलाकात किया, साथ ही खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया। और कहा बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जिससे क्रिकेट से जुड़ी पुराने यादें ताजा हो गई।
देर रात वे जगराता में शामिल हुए बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव चैत्र नवरात्रि के तृतीय दिवस के पावन पर्व पर नयापारा जगदलपुर में पटवा परिवार द्वारा आयोजित जगराता में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने जगत जननी माता जगदम्बा के भजनों का रसपान कर भक्तिमय वातावरण का आनंद लिया। साथ ही जगराता के सफल आयोजन के लिए समस्त नयापारा टीम को हार्दिक शुभकामनाएं दी