EDUCATIONHOSPITALpm modiRIAPURRIAPUR BREKING NEWSअंबिकापुरकानून व्यवस्थाकृषिछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीदिल्ली ख़ास ख़बरदेशमंत्री लक्ष्मी राजवाड़े महिला बाल विकासरायपुर उत्तररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइललोकसभा चुनावविधायकव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

अंबिकापुर में केंद्रीय मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर एवं मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने सुना मन की बात कार्यक्रम का 112वां संस्करण

Union Minister Smt. Savitri Thakur and Minister Smt. Lakshmi Rajwade listened to the 112th edition of Mann Ki Baat program in Ambikapur.

 

The Narad News 24,,,,,रायपुर/अंबिकापुर | आज दिनांक 28 जुलाई 2024 को सुबह 11:00 बजे आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का विशेष कार्यक्रम *मन की बात* का आज 112वां संस्करण ऑल इंडिया रेडियो आकाशवाणी और दूरदर्शन सहित अन्य टीवी चैनल पर प्रसारित किया गया | इस कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर एवं छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में भाजपा विधायक श्री राजेश अग्रवाल एवं वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ *मन की बात* के 112 संस्करण को लाइव सुना |

इस कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का वक्तव्य देश, प्रदेश के युवा, बुजुर्ग, महिलाओं सहित अन्य सभी लोगों के लिए प्रेरणादायी रहा | हम सभी को उनके वक्तव्य से प्रेरणा लेकर लगातार राष्ट्रहित में कार्य करने हेतु प्रयास करना चाहिए |

मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि हम और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता लगातार *मन की बात* कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित में सेवा करते हैं और विष्णुदेव साय जी की सरकार छत्तीसगढ़ में लगातार विकास करने के लिए अग्रसर है | और हम सभी भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने में अपना सहयोग शासन और पार्टी के माध्यम से कर रहे हैं |

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button