एक पेड़ मां के नाम के तहत शिवमंदिर परिसर मे किया गया वृक्षारोपण व स्वच्छता जागरूकता अभियान
Tree plantation and cleanliness awareness campaign conducted in Shiv Mandir premises under the name of Ek Peed Maa
The Narad News 24,,,,,, बलौदाबाज़ार/पलारी में देश के प्रधानमंत्री माननीय – नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रारंभ किया गया, एक पेड़ मां के नाम* के तहत आज असहाय जन सेवा संस्थान (NGO) पंजीयन क्रमांक 12220 2347 802, कार्यक्षेत्र – संपूर्ण छत्तीसगढ़ *संस्था के अध्यक्ष – महेश बारले* के तत्वाधान व नगर पंचायत पलारी वार्ड क्रमांक 10 के नारीशक्ति के नेतृत्व में , शिव मंदिर शुभम के मार्ट के आसपास खरपतवार एवं आसपास साफ सफाई कर कचरे को निर्धारित स्थान पर एकत्र किया।
इसके बाद शिवमंदिर परिसर में शमी व बेल के पौधे का रोपण किया ,बारले ने पौधे सुरक्षा के लिए टीगार्ड लगाकर आसपास के रहवासियों से अपील की शिवमंदिर परिसर के आसपास स्वच्छता बनाए रखें और पौधे की देखभाल करें उनको नुकसान न पहुंचाएं, इस जागरूकता अभियान पर *पेड़ नहीं हम प्राण लगाबो अभियान के संयोजक इंद्रकुमार वर्मा*,श्रीमति दुर्गा कश्यप, श्रीमती उषादेवी मिश्रा, श्रीमती गोमती वर्मा श्रीमती नीतू वर्मा,श्रीमती ज्योति मिश्रा, श्रीमती प्रगति तिवारी, श्रीमती सुनीता तिवारी,श्रीमती पिंकी सेन , श्रीमती रोशनी शर्मा ,,कुमारी ज्योति तिवारी,कुमारी मुस्कान तिवारी,योगेंद्र जांगडे,राहुल बघेल,अधिक संख्या में लोग उपस्थित थे।