आज मकर संक्रांति पर पुरखौती मुक्तांगन में भव्य पतंग महोत्सव का आयोजन में सीएम साय,मंत्री बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए
Today on Makar Sankranti, CM Sai and Minister Brijmohan Aggarwal participated in organizing the grand kite festival at Purkhauti Muktangan.

*
*
The narad news 24,,,,_रायपुर /14 /जनवरी_ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग महोत्सव का आयोजन में 14 जनवरी को पुरखौती मुक्तांगन में किया जा रहा है। पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल आयोजन में शामिल होंगे।
कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक हुवा, जिसमें अनेक राज्यों के पतंगबाज हिस्सा लिऐ। इस दौरान पारंपरिक वेषभूषा में प्रतियोगिता । जहां मनोरंजक खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किए । यह आयोजन पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति विभाग द्वारा किया जा रहा है।
मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में यह आयोजन किया जाएगा। जहां लोगों को पतंग और चकरी की फ्री सुविधा उपलब्ध रहेगी।
बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि पतंग महोत्सव को भव्य और आकर्षक रूप देने के लिए दर्शकों और आम नागरिकों के लिए लोक कलाकारों द्वारा गीत-संगीत का भी आयोजन किया गया।