जनदर्शन विष्णु के सुशासन में जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण होने से जनता में खुशी का लहर,मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े
There is a wave of happiness among the public due to the prompt resolution of public problems under the good governance of Jandarshan Vishnu, Minister Smt. Lakshmi Rajwade
THE NARAD NEWS 24,,,,,रायपुर | महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े जी ने आज रायपुर स्थित शासकीय आवास कार्यालय में जनदर्शन कार्यक्रम में राजधानी रायपुर समेत प्रदेश से आए हुए आम जन की समस्याओं को सुना और निराकरण हेतु अधिकारियों को आदेश दिए |
इस दौरान ग्राम बदना चूआ विकासखंड पंडरिया जिला कबीरधाम से आए हुए आदिवासी भाई बहनों की समस्या सुनी और त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया |
: जनसेवा परमो: धर्म
मंत्री श्रीमती राजवाड़े जी ने कहा जनसेवा ही हमारा परम् धर्म है और हम आमजन के जीवन में खुशियां लाने के संकल्पित हैं..प्रतिबद्ध हैं।
हमारी सरकार का ध्येय यह है प्रदेश की अंतिम व्यक्ति की समस्याओं का निराकरण हो,विष्णु के सुशासन में सशक्त नारी सशक्त छत्तीसगढ़ का निर्माण करना है और देश को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान देना है।
हमारी सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राही खुश हैं जनता खुश है..सबके मुखारबिंद में बस एक ही आवाज है विष्णु के सुशासन में संवर रहा छत्तीसगढ़….
मंत्री राजवाड़े ने कहा कि विष्णु के सुशासन में प्रदेश के किसी भी वर्ग के लोगों को समस्या ना हो इसकी जिम्मेदारी हम सभी जनप्रतिनिधियों की है | त्वरित निराकरण के निर्देश देने के बाद ग्रामीणों ने मंत्री राजवाड़े का आभार व्यक्त किया |