BREKING NEWSकानून व्यवस्थाछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़व्यापारसूरजपुर

जिला सुरजपुर मे मालवाहक वाहन मालिक को नही है पुलिस का भय

Cargo vehicle owners in Surajpur district have no fear of the police

 

 

The Narad News 24,,,,,,सूरजपुर यातायात पुलिस के द्वारा जिला के मालवाहक वाहन मालिक आय दिन अपनी जेब भरने के कारण भोले भाले ग्रामीणों को पिकप. छोटा हाथी..और टेलर टर्क वालों से जमकर वसूली होती है क्योंकि सवारीयों को एक जिले से दूसरे जिले तक पहुंचा कर अच्छी खाशी मोटी रकम वसूली कर रहे है.. सूृत्रो के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार जिले मे लगभग कई वाहन मालिक सवारी ढोने के एंवज मे पुलिस के जवान को हर रोज एक रकम तय किया है.

. जिले मे इतनी मालवाहक वाहनों से सवारी ढोना और पुलिस दृारा चंद वाहन का चलान काटकर एक तरह से खाना पुरती कर शासन के आंखो मे घूल झोका जा रहा है…।। अब देखने वाली बात यह है कि न्यूज़ लगाने के बाद कार्यवाही होती है, या ऐसा ही चलता रहेगा।।

The Narad News 24

The Narad News

भ्रष्टाचारियो,भूमाफियाओं,नशे के सौदागरों, समाज में धार्मिक उन्मादता फैलाने वालों, मोब लॉचिंग करने वालों, पशु क्रूरता करनेवालों, भ्रष्ट राजनेताओं, लापरवाह अधिकारी,कर्मचारियों, किसानों एवं वंचित समाज के लोगों का शोषण करने वालों के खिलाफ हमारी मुहिम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button