EDUCATIONछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीबेमेतराबेमेतरा नवनिर्वाचित विधायक दीपेश साहूराज्यपालरोजगारलाइफस्टाइलविधायकव्यापारशिक्षा

शिक्षक सम्मान समारोह समिति द्वारा 39 वे शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन 05 सितम्बर को मुख्यातिथि राज्यपाल श्री रमेन डेका शामिल होंगे MLA दीपेश साहू 

Teacher Honor Ceremony Committee will organize the 39th Teacher Honor Ceremony on 05 September. Chief Guest Governor Shri Ramen Deka will attend. MLA Deepesh Sahu.

 

 

 

The Narad News 24,,,,,बेमेतरा :- जिला शिक्षक सम्मान समारोह समिति द्वारा 39 वे शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन 05 सितम्बर दिन गुरूवार को कृषि उपज मण्डी में आयोजित किया जा रहा है। विधायक एवं आयोजन समिति के संरक्षक दीपेश साहू ने बताया कि इस गरिमामय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका शामिल होंगे । समारोह की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे ।

इस अवसर पर जिले के सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्वर्णपदक से सम्मानित किया जाएगा। ज्ञात हो कि राजस्व जिला गठन के पूर्व बेमेतरा में विगत 38 वर्षो से लगातार शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है। जिसकी अपनी एक विशिष्ट पहचान कायम है। जिसमें प्रदेश एवं देश की महान हस्तियां शिरकत कर चुकी हैं। विधायक श्री दीपेश साहू ने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में इस समारोह में शामिल होने का आग्रह किया है।इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिकआपूर्ति निगम मंत्री दायलदास बघेल, साजा विधायक ईश्वर साहू सहित जिले के शिक्षक शिक्षिका छात्र छात्राएं शामिल होंगे l

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button