पोरा महोत्सव मे शामिल हुए विधायक दीपेश साहू
MLA Deepesh Sahu participated in Pora Mahotsav
The Narad News 24,,,,,,बेमेतरा :- पोरा त्यौहार के पावन पर्व पर बेमेतरा नगर पालिका अंतर्गत सिंघौरी वार्ड मे पोरा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया l जिसमे विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि जे रूप मे शामिल हुए l आयोजक समिति द्वारा पारंपरिक गाड़ी बैला में बिठाकर मंच तक ले जाया गया। इस दौरान विधायक साहू नंदिया बैला और पोरा की पूजा अर्चना किया और प्रदेश के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना कीl उन्होंने इस अवसर पर सभी माताओ और बहनों को तीजा पोरा त्यौहार की बधाई एवं शुभकामनाएं की l तत्पश्चात कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक दीपेश साहू ने कहा आज पोरा तिहार है, जो छत्तीसगढ़ की परम्परा में किसानों और पशु प्रेम को समर्पित है। इसके साथ ही तीन दिन बाद तीजा है, जो सुहागिनों के लिए सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार माता पार्वती ने भगवान शंकर के लिए तीजा का कठिन व्रत किया था।
आज हमारे विष्णुदेव की सरकार ने माता, बहनों को महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त जारी कर दी है। हमारी सरकार हर माह के पहले हफ्ते में महतारी वंदन योजना के अंतर्गत एक-एक हजार रूपए का अंतरण उनके खातों में करते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के रास्ते पर चलते हुए राज्य सरकार छत्तीसगढ़ के चंहुमुखी विकास के लिए कार्य कर रही है।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, मोंटी साहू, राजू देवांगन, रोशन दत्ता, निलू राजपूत, विकास तंबोली, कमलेश वर्मा, युगल देवांगन, देवराम साहू, दिना साहू, सावित्री रजक, पिंकी गुप्ता, विजय सुखवानी, डॉ लोचन साहू, महेश साहू, ओमकार साहू, उपस्थित थे।