EDUCATIONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधार्मिकधार्मिक त्यौहार बधाई शुभकामनाएंरायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

8 सितंबर को होने वाले दौड़ AGRATHON 2.0 के टी शर्ट का हुआ अनावरण 

T-shirts for AGRATHON 2.0 race to be held on September 8 unveiled

 

The Narad News 24,,,,, रायपुर अग्रवाल सभा अग्रवाल युवा मंडल द्वारा बंसल मेटलिक्स के सहयोग से 8 सितंबर को सुबह 7 बजे सर्व समाज के लिए आयोजित होने वाले बहुचर्चित दौड़ AGRATHON 2.0 “stop violence against women “ के टी शर्ट अनावरण आज समाज के सभी पदाधिकारियों के बीच अग्रसेन भवन जवाहर नगर में किया गया

अग्रवाल युवा मंडल के अध्यक्ष राम अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार का विरोध करना है और जब सभी समाज मिलकर एकजुट हो जाएँगे तो निश्चित ही यह रुक जाएगा।

अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल जी ने बताया कि अग्रवाल समाज हर वर्ष ऐसे आयोजन करता आ रहा है।

प्रचार प्रसार प्रभारी योगेश अग्रवाल एवं आयुष मुरारका ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को टी शर्ट दिया जाएगा और विभिन्न वर्गों में लगभग 1 लाख के पुरस्कार प्रतिभागियों को दिये जाएँगे । decathlon की तरफ़ से भी विशेष पुरस्कार दिये जाएँगे । 

अनावरण में मुख्य रूप से अग्रवाल सभा के पदाधिकारी महामंत्री मनमोहन अग्रवाल ,सहलाकर कैलाश मुरारका अखिल भारतीय अग्रवाल के अध्यक्ष किशन अग्रवाल, युवा मंडल प्रभारी सुभाष अग्रवाल ,संगठन मंत्री योगी अग्रवाल ,बिजय अग्रवाल,ज्यंति प्रभारी मनीष अग्रवाल,राजेश हेलीवाल,संजय अग्रवाल,आयुष अग्रवाल,विकास अग्रवाल,नीतीश अग्रवाल,कुमार मंगलम अग्रवाल,दीपक अग्रवाल,रोहित अग्रवाल, अग्रवाल सभा एवं युवा मंडल की पूरी टीम विशेष रूप से उपस्थित थे ।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button