पुलिस अधीक्षक कोरिया ने बैंकुंठपुर व्यवसायी,संजय अग्रवाल के उपर कि जिला बदर कि कार्यवाही
Superintendent of Police Koriya took action against Bankunthapur businessman, Sanjay Aggarwal in District Badar.
The Narad News 24,,,,,,कोरिया बैकुण्ठपुर, पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार अपराध क – 08/2023
धारा – 343, 506, 365, 367, 368. 34 भा.द.वि. 3 (1) (ग) (द) एससी/एसटी एक्ट
आरोपी का नाम- संजय अग्रवाल पिता महंगी लाल अग्रवाल उम्र 54 वर्ष, निवासी बैकुण्ठपुर स्कूलपारा थाना बैकुण्ठपुर जिला कोरिया (छ.ग.)
थाना अजाक बैकुण्ठपुर- दिनांक 13.10:2023 को प्रार्थी संतकुमार चेरवा आ० रामसाय थेरवा सा० मनसुख थाना बैकुन्द्रपुर जिला कोरिया के द्वारा थाना अजाक में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि अप 32/2020 धारा 294, 506, 420, 467, 468, 471, 374, 409, 120बी, भादवि0 एवं धारा 3(1) (आर) (एस), 3(1) एवं 3(1) (एफ), 3 (1) (जी) और 3(2)(द) एट्रोसिटी एक्ट की आरोपिया सीमा अग्रवाल की अग्रिम जमानत कराने के लिए संजय अग्रवाल ने प्रार्थी संतकुमार चेरवा को अनुसूचित जाति का सदस्य होना जानते हुए भी कट्टा दिखा कर क्षति कारित करने का भय दिखाते हुए मारपीट कर जबरन अपहरण कर अपने साथी चंदन शर्मा निवासी गोवारीपास चिरमिरी, थाना चिरमिरी, जिला एम.सी.बी. के साथ मिलकर दोनो दस तीनो तक विभिन्न स्थानों में परिरोध में रखकर दबाव पूर्वक आरोपिया की अग्रिम जमानत में कोई आपत्ति नहीं होने का शपथ पत्र माननीय हाई कोर्ट बिलासपुर में दिलाये थे। जिसके संबंध में शिकायत आवेदन पत्र दिये जाने पर शिकायत की जांच नेलशन कुजूर, उप पुलिस अधीक्षक, अजाक बैकुण्ठपुर के द्वारा की गई। जाँच के दौरान प्रार्थी, गवाह, स्वतंत्र गवाहों का कथन लिया गया, शिकायत पत्र की जांच पर उक्त तथ्य नलि भांति प्रमाणित पाये जाने से आरोपीगण संजय अग्रवाल निवासी बैकुण्ठपुर स्कूलपारा, थाना बैकुण्ठपुर, जिला कोरिया एवं चंदन शर्मा निवासी गोवरीपारा चिरमिरी थाना चिरमिरी जिला एम.सी.बी. के विरुद्ध थाना अजाक बैकुण्ठपुर में अपराध क्रमांक 08 / 2023 धारा 343, 506, 365, 367, 368 34 भा.द.वि., 3(1) (ग), 3(1) (द) एससी/एसटी एक्ट पंजीबद्ध किया गया है।
कविता ठाकुर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बैकुन्ठपुर की विवेचना के दौरान आरोपी संजय अग्रवाल के विरूद्ध अपराध घटित करना प्रमाणित पाये जाने से इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक कोरिया को दी गई। जिसके पश्चात् पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल के द्वारा टीम गठित कर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर के मार्गदर्शन में कविता ठाकुर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बैकुन्ठपुर अपनी टीम के साथ दिनांक 01.11.2023 को थाना औरछा, जिला टीकमगढ़ मध्य प्रदेश से आरोपी संजय अग्रवाल को गिरफ्तार कर थाना अजाक बैकुन्ठपुर जिला कोरिया लाया गया है जिसे न्यायिक रिमाण्ड पर आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गौरतलब है कि आरोपी संजय अग्रवाल आदतन गुण्डा बदमाश आरोपी है जिसके खिलाफ अब तक 1. अपक 99/07, धारा 186, 353, 294, 506, 147, 427, 34 ता.हि. 2. अप. क 26/ 12, धारा 188, 193 ता.हि. 3. अपक 66/16 धारा 420,467, 468, 471, 34 ता.हि. 4. अप. क. 05/17 धारा 294, 506,147 ता.हि… 5. 96/17 धारा 341,294, 143,323,506,353,332 ताहि, 6 अप.क्र. 131/17 धारा 188.294, 506, 323, 395,427,447,448,487,468, 420बी ता.हि, 3(2) (4) (5)एससी/एसटी एक्ट 7. अप.क. 308/19 धारा 294, 506,323,147, 148 ता.हि. 8. अप.क. 227 / 20 धारा 420, 467, 468, 471, 120बी, 34 ता.हि. 9. अप.क. 243/ 20, घारा 294, 506, 342, 365,420, 467, 468, 471, 120बी, 34 ताहि 10 अप. क. 326/20, धारा 220, 120बी 294, 506, 34 उप – 3(2)(क), 3(1)()(ध) एससी/एसटी एक्ट, 11. अप.. 30/21 420, 120बी ता. हि कुल 11 अपराध पंजीबद्ध है एवं कई बार धारा 110 जा.फौ. के तहत् प्रतिबंधक कार्यवाही की गई है साथ ही आरोपी संजय अग्रवाल के विरूद्ध जिला दण्डाधिकारी महोदय कोरिया के कार्यालय से इस वर्ष जिला बदर किये जाने का आदेश जारी हुआ है।
उपरोक्त कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक
विनोद पासवान, प्र.आर. अरविन्द कौल, आरक्षक शिवम सिन्हा, थाना पटना से आरक्षक अजीत राजवाडे, थाना चरचा से आरक्षक राजेश रागडा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।