कांग्रेस सरकार की योजनाओ से भरोसा बरकरार फिर कांग्रेस सरकार:-जयराम रमेश
जयराम रमेश ने किया रायपुर पश्चिम विधायक प्रत्याशी विकास उपाध्याय के केंद्रीय कार्यालय का शुभारंभ
The Narad News 24,,,,,रायपुर। पश्चिम कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय के केन्द्रीय कार्यालय का आज पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने आज हजारों कार्यकर्ताओं के साथ विधिवत पूजा पाठ कर किया शुभारंभ।
इस अवसर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पर राज्यसभा और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा जिस प्रकार से कार्यकर्ताओं में उत्साह और उमंग का वातावरण दिख रहा है निश्चित ही रायपुर पश्चिम का विजय रथ चलता रहेगा भाई विकास उपाध्याय जी के काम रायपुर पश्चिम में दिख रहा है रायपुर पश्चिम के निष्ठावान कार्यकर्ता और हमारे समस्त मतदातागण निश्चित ही हमारा सहयोग कर हमारे विजय रथ को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे जिस प्रकार से कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में काम किया है और अपने वादों के अनुरूप आज लगभग सभी वादों को पूरा किया है गांव गरीब मजदूर किसान युवा हर वर्ग को योजनाओं के माध्यम हमारी सरकार गरीबों के लिए हितकारी योजनाओं के माध्यम से सीधे जुड़कर सेवा की है और लोग कांग्रेस के प्रति अपना भरोसा और विश्वास कायम रखा है जिससे आज प्रदेश में कांग्रेस के प्रति रुझान है और हमारी सरकार का जो नारा है भरोसा बरकरार फिर कांग्रेस सरकार यह नारा सही साबित हो रहा है।
रायपुर पश्चिम विधायक प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में कार्यकर्ताओं को कहा निश्चित ही आज केंद्रीय कार्यालय खुलने से हमारे ऊर्जावान कार्यकर्ताओं के लिए यह दिन एतिहासिक दिन है और आगामी चुनावी अभियान में गति मिलेगी नई उर्जा का संचार होगा और निश्चित है जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी ने विगत 5 वर्षों में छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा की है लोगो का भरोसा जीता है और कांग्रेस पार्टी के घोषणाओं पर भरोसा दिख रहा और कांग्रेस सरकार जो कहती है वह करती है चाहे किसानो का कर्जा माफ,युवा और महिलाओं को रोजगार बेरोजगारी भत्ता आगामी घोषणा किसानों का कर्ज माफी,आवास योजना,केजी से लेकर पीजी तक शिक्षा निशुल्क सहित अन्य गारंटी से जनता का भरोसा बढ़ गया है जिससे हम पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस सरकार पुनः बनायेगे।
इस कार्यालय उद्घाटन के मुख्य रूप से राष्ट्रीय प्रवत्ता राधिका खेड़ा,प्रमोद चौबे, गोबत छाबड़ा,जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे,ज्ञानेश शर्मा, डा.राकेश गुप्ता,श्री कुमार मेनन,वीरेंद्र देवांगन,मनीराम साहू सहित क्षेत्र के वरिष्ठ बुजुर्ग नागरिक समस्त कांग्रेस जन और भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।