RIAPUR

इंदौर में कोचिंग टीचर के टॉर्चर की कहानी:NEET छात्रा को कैफे में बुलाकर गाल और पैरों पर हाथ फेरा; क्लास में घूरता था

THE NARAD NEWS24……………..इंदौर में NEET की छात्रा से गलत हरकत करने वाले दो कोचिंग टीचर्स पर पुलिस ने पॉक्सो के तहत केस दर्ज किया है। 17 साल की छात्रा तुकोगंज में NEET (NATIONAL ELIGIBILITY CUM ENTRANCE TEST ) की तैयारी कर रही है। तीन महीने तक वह आरोपियों की हरकतों को बर्दाश्त करती रही। जब उसे जान से मारने की धमकी मिली तो हिम्मत जुटाकर पूरी बात परिवार को बताई। इसके बाद परिवार ने आरोपी टीचर को पुलिस के हवाले कर दिया। एक टीचर फरार है।

दरअसल, बुधवार को छात्रा के परिजन ने आरोपी टीचर शैलेंद्र (29 साल) को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया और पीटते हुए थाने ले गए। घटनाक्रम हाईकोर्ट के सामने हुआ। छात्रा खरगोन जिले की रहने वाली है। उसने आरोपी टीचर का VIDEO बनाकर परिजन को भेजा। इसके बाद परिवारवाले बुधवार को इंदौर आए। उन्होंने कोचिंग इंस्ट्‌टीट्यूट से शैलेंद्र को बाहर बुलाया और पूछताछ की। जब वह हुज्जत करने लगा तो उसकी पिटाई कर दी। जिसके बाद पूरा मामला सामने आया।

छात्रा अपने तीन चाचा के साथ थाने पहुंची और आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button