तेज रफ्तार हाईवा ने मारी बाइक को टक्कर
THE NARAD NEWS24……………..अंबिकापुर-रायगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग- 43 पर कुनकुरी के पास तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र में हुई।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को अंबिकापुर के लकड़ापारा का रहने वाला रोहित टोप्पो (26) और बृजेश पैकरा (25) सीतापुर गए हुए थे। वे अपनी बाइक से देर रात करीब 11.30 बजे वापस घर लौट रहे थे। दोनों बतौली के पास कुनकुरी पहुंचे ही थे, जहां सामने से आ रहे तेज रफ्तार हाईवा ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों युवक सड़क पर जा गिरे। हाईवा से सिर टकरा जाने के कारण रोहित टोप्पो का सिर फट गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बृजेश पैकरा गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शांतिपारा पहुंचाया।
घायल युवक गंभीर, जेजे अस्पताल में भर्ती
हादसे में गंभीर रूप से घायल बृजेश पैकरा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। परिजनों ने उसे देर रात जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सिर और अंदरूनी चोटों के कारण वो कोमा में है। वहीं मृत युवक रोहित टोप्पो के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
हाईवा चालक वाहन लेकर फरार
घटना की सूचना पर बतौली पुलिस मौके पर पहुंची। बाइक को टक्कर मारने के बाद हाईवा चालक गाड़ी लेकर सीतापुर की ओर भाग निकला। उसकी तलाश में पुलिस CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। बतौली थाना क्षेत्र में ही नेशनल हाईवे- 43 पर वाहनों की तेज रफ्तार के कारण पिछले एक सप्ताह में 4 लोगों की मौत हो चुकी है।