रायपुर में आज निकलेगी गणपति की झांकियां
THE NARAD NEWS24…………….रायपुर में आज गणेश विसर्जन की झांकी निकलेगी। इसके लिए पुलिस ने ट्रैफिक रूट चार्ट जारी किया है। इस दौरान कल सुबह तक भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। साथ ही छोटे वाहनों के लिए भी शहर के अंदर कई रास्ते बंद करते हुए डाइवर्ट रूट बताया गया है।
पुलिस ने झांकी का मार्ग जारी किया है। जिसमें सभी झांकियां राठौर चौक पर एकजुट होंगी। इस दौरान 600 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात होंगे। टाटीबंध चौक, भनपुरी तिराहा, रायपुरा चौक, संतोषी नगर चौक, पचपेड़ी नाका, महासमुंद बैरियर, विधानसभा रोड, भाठागांव चौक, रिंग रोड नंबर 1और 2 से शहर की ओर आने वाले सभी रास्तों में ट्रक और हैवी गाड़ियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
इन रूट से सड़कें चालू रहेगी
- बलौदाबाजार मार्ग से बिलासपुर और महासमुंद की ओर आना है तो आपको रिंग रोड-03 का इस्तेमाल करना होगा।
- भिलाई की ओर से आने वाली सभी छोटे वाहन कार, जीप आश्रम तिराहा तक ही आ सकेंगे। लेकिन जिन वाहन चालकों को शास्त्री चौक की ओर आना है वे रिंग रोड 01 से होकर रायपुरा चौक, पचपेड़ी नाका होकर आना-जाना कर सकते हैं।
- धमतरी मार्ग की ओर से आने वाली कार-जीप जैसे छोटे वाहन कालीबाड़ी चौक, महिला थाना चौक, शास्त्री चौक से होकर रेलवे स्टेशन या बिलासपुर मार्ग पर आवाजाही कर सकेंगे।
- शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक की ओर, तात्यापारा चौक से शारदा चौक की तरफ सभी वाहनों की आवाजाही रात 8 बजे से बैन रहेगी।
- इसी तरह मौदहापारा से जयस्तंभ चौक होते हुए मालवीय रोड, साथ ही कालीबाड़ी चौक से कोतवाली चौक, फायर बिग्रेड चौक से कोतवाली चौक तरफ भी सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही रात 8 बजे से प्रतिबंधित की गई है।
- सदर बाजार, सत्ती बाजार चौक से अमीन पारा चौक, पुरानी बस्ती मार्ग, आश्रम तिराहा से लाखेनगर चौक, आमापारा तिराहा से लाखेनगर चौक की ओर रात 10 बजे से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
पार्किंग की व्यवस्था
गणेश विसर्जन झांकियां देखने आने वाली गाड़ियों के लिए अलग-अलग जगहों में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
- सिविल लाइन, बैरन बाजार, कटोरा तालाब, शांति नगर, शंकर नगर और तेलीबांधा की ओर से आने वाली गाड़ियां मल्टीलेवल पार्किंग कलेक्ट्रेट परिसर, शास्त्री बाजार पार्किंग में रख सकेंगे। साथ ही सुभाष स्टेडियम के सामने पार्किंग स्थल और ग्रास मेमोरियल ग्राउंड में अपने वाहन पार्क कर सकते हैं।
- साइंस कॉलेज, चौबे कॉलोनी, आमापारा, लाखेनगर की ओर से आने वाले वाहनों लाखेनगर चौक के पास हिन्द स्पोर्टिंग मैदान पर पार्किंग कर सकेंगे ।
- टिकरापारा की ओर आने वाले वाहनों के लिए बुढेश्वर चौक के पास आउटडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में वाहन पार्किंग करने की व्यवस्था की गई है।
- रेलवे स्टेशन, फाफाडीह चौक, देवेंद्र नगर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए एम जी रोड की गली नंबर 01, 02, 03, 04, सिन्धी बाजार के पास पार्किंग की व्यवस्था है।
- पण्डरी राजातालाब, मोवा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए मल्टी लेवल पार्किग कलेक्ट्रेट परिसर और शहीद स्मारक भवन के पास वाहन पार्किग की व्यवस्था की गई है।
इन रूट से निकलेगी झांकी
आज रात झांकियां राठौर चौक में एकजुट होंगी। राठौर चौक से एमजी रोड होते झांकिया शारदा चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, चिकनी मन्दिर, कोतवाली चौक, सदरबाजार, सत्ती बाजार, कंकली तालाब, पुरानी बस्ती, लाखे नगर चौक, सुंदर नगर, रायपुर चौक होकर महादेव घाट विसर्जन कुंड पहुंचेंगी।
झांकी में 600 जवानों की तैनाती
झांकी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 600 पुलिसकर्मियों की टीम तैनात रहेगी। जिन रास्तों से झांकियां गुजरेंगी उनके आस-पास की सड़कों में बैरिकेडिंग की जाएगी। बदमाशों पर नकेल कसने के लिए पुलिस सिविल ड्रेस में तैनात रहेगी। चौक-चौराहों पर पुलिस की टीम मौजूद रहेगी, जो गाड़ियों की चेकिंग की करेगी।