रायपुर: पूर्व महापौर के भतीजे शोएब ढेबर गिरफ्तार, जेल में घुसकर प्रहरी से अभद्रता – तीन माह का प्रवेश प्रतिबंध
जेल मैन्युअल तोड़ने और शासकीय कार्य में बाधा डालने का आरोप
**रायपुर।**
पूर्व महापौर ऐजाज ढेबर के भतीजे **शोएब ढेबर** को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोप है कि उन्होंने **जेल नियमों का उल्लंघन** करते हुए शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की। यह कार्रवाई **गंज थाना पुलिस** ने की है।
शोएब, कथित **शराब घोटाले** में जेल में बंद विचाराधीन कैदी **अनवर ढेबर** के पुत्र हैं। मामला उस समय दर्ज हुआ जब जेल प्रहरी ने गंज थाना में शिकायत दी।
जानकारी के मुताबिक, **केंद्रीय जेल रायपुर** में बंद अपने पिता से मुलाकात के दौरान, शोएब ने ड्यूटी पर मौजूद प्रहरी से अभद्र व्यवहार किया और बिना अनुमति मुलाकात कक्ष में जबरन प्रवेश किया। पुलिस ने इस घटना पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गंज थाना पुलिस की टीम ने शोएब को हिरासत में लेकर **प्रतिबंधात्मक धाराओं** के तहत मामला दर्ज किया और जेल भेज दिया।
गौरतलब है कि हाल ही में जेल प्रशासन ने शोएब ढेबर को **अगले तीन माह के लिए मुलाकात कक्ष में प्रवेश पर रोक** लगाई थी, क्योंकि वे पहले भी अनुमति के बिना अंदर घुसकर शासकीय कार्य में बाधा डाल चुके थे।



