IED नक्सलियोंRIAPURRIAPUR BREKING NEWSकरणी सेना अध्यक्ष तोमर सिंगकवि काव्यछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीदेश विदेशपत्रकारमंत्री बृजमोहन अग्रवालरायपुर दक्षिणरायपुर दक्षिण विधायकरोजगारलाइफस्टाइलविधायकव्यापारशिक्षासांसदस्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने निगम जोन 4 के वार्ड 64 में एकमुश्त 56 लाख रूपये के नए विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण कर दी शानदार सौगात

रायपुर

 

The Narad News 24,,,,,रायपुर –  रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी ने रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम रायपुर के जोन नम्बर 4 के तहत डॉक्टर विपिन बिहारी सूर वार्ड नम्बर 64 के क्षेत्र में पहुंचकर नगर निगम के पूर्व उप नेता प्रतिपक्ष एवं वार्ड 64 के पूर्व पार्षद श्री मनोज वर्मा सहित निगम जोन 4 जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव, कार्यपालन अभियंता श्री शेखर सिंह, सहायक अभियंता श्री दीपक देवांगन, गणमान्य जनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों, आमजनों की बड़ी संख्या में उपस्थिति के मध्य 25 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से डॉक्टर विपिन बिहारी सूर वार्ड क्षेत्र के तहत वीरभद्र नगर के सामुदायिक भवन के ऊपर कक्ष निर्माण, जय जगन्नाथ सामुदायिक भवन मारवाड़ी श्मशानघाट के पास अतिरिक्त कक्ष निर्माण, शीतला चौक मठपारा में सामुदायिक भवन के ऊपरी तल पर भवन निर्माण शीघ्र करने श्रीफल फोड़कर और कुदाल चलाकर नए विकास कार्यों को तीन भिन्न स्थानों पर भूमिपूजन करते हुए प्रारम्भ करवाया और शीघ्र प्रारम्भ कर सतत मॉनिटरिंग करवाकर तय समयसीमा के भीतर गुणवत्ता सहित पूर्ण करवाने के निर्देश

सम्बंधित जोन 4 जोन कमिश्नर, कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता को दिए. रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी ने वार्ड 64 जोन 4 क्षेत्र के तहत विभिन्न 5 स्थानों पर कुल 31 लाख रूपये की लागत से नए विकास कार्यों का लोकार्पण करते हुए नगरवासियों को वार्ड 64 के पूर्व पार्षद श्री मनोज वर्मा सहित शानदार सौगात रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में दी. रायपुर दक्षिण विधायक ने वार्ड 64 में वीरभद्र नगर में मारवाड़ी श्मशानघाट के सामने विधायक निधि से 11 लाख रूपये में वृहद रंगमंच एवं कक्ष निर्माण कार्य, वार्ड 64 में 5-5 लाख रूपये की लागत से आदर्श नगर मठपारा में सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य, दुलारी नगर सामुदायिक भवन में ऊपर कक्ष निर्माण कार्य,गौरा चौक वीरभद्र नगर के पास यादव समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य औरतुका यादव गली गभरापारा में नवीन सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का फीता काटकर लोकार्पण करते हुए नागरिकों को शानदार सौगात दी. इस अवसर पर वार्ड के पूर्व पार्षद एवं नगर निगम के पूर्व उप नेता प्रतिपक्ष श्री मनोज वर्मा ने डॉक्टर विपिन बिहारी सूर वार्ड क्रमांक 64 में 25 लाख रूपये के नए विकास कार्यों का भूमिपूजन करने और 31 लाख रूपये के नए विकास कार्यों का लोकार्पण करने रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल और रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी को हार्दिक धन्यवाद दिया. वार्डवासियों ने एकमुश्त 56 लाख रूपये के नए विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण वार्ड नम्बर 64 के क्षेत्र में होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है.

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button