THE NARAD NEWS24………………..सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा एक-दूसरे के हो गए। रविवार को उदयपुर की होटल लीला पैलेस में शादी की रस्में निभाई गईं। दोनों की शादी की फोटोज भी सामने आ गई हैं। फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए परिणीति चोपड़ा ने लिखा- नाश्ते की मेज पर पहली बातचीत से ही हमारे दिल को पता चल गया। लंबे समय से इस दिन का इंतजार कर रही थी। आखिरकार मिस्टर और मिसेज बनने का सौभाग्य मिला। हम एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते थे।
देखिए- जयमाला और शादी की तस्वीरें
यह तस्वीरें परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
उदयपुर की पिछोला झील के बीच में बनी होटल लीला पैलेस में यह शादी हुई।
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा इंग्लैंड में पढ़ाई के दौरान से एक-दूसरे को जानते हैं।
परिणीति के लहंगे पर राघव का नाम लिखा है।
राघव चड्ढा पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और आम आदमी पार्टी के सांसद भी हैं।
परिणीति चोपड़ा ने शादी की रस्म से जुड़ी यह तस्वीर शेयर की है।
फेरे के बाद रिसेप्शन में कपल इस अंदाज में नजर आया।
इधर, राघव की बारात का भी वीडियो सामने आया है। इसमें वह क्रीम कलर की शेरवानी पहने हुए हैं और साथ में काला चश्मा लगाया हुआ है। दोनों के वेडिंग आउटफिट मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किए। वह खुद इसे लेकर रविवार को उदयपुर पहुंचे थे।
फोटो बारात के दौरान का है। बारात में बैंड की धुनों पर नाचते दूल्हे के दोस्त और फैमिली मेंबर।