BALODEDUCATIONRAJNANGAONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSछत्तीसगढ़
अफसर बनने पर खुशबू व आशीष का सम्मान किया:बालोद जिला
THE NARAD NEWS24……………………..डौंडी| ब्लॉक के वनांचल ग्राम ढोरीठेमा की बेटी खुशबू नेताम का नायब तहसीलदार के पद पर तथा भरीटोला निवासी आशीष धनेश्री का चयन लेखा अधिकारी के रूप में हुआ है। रविवार को ढोरीठेमा के ग्रामीणों तथा कर्मचारी प्रकोष्ठ ने सम्मान समारोह रखकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रमुख रुप से ग्राम पटेल खम्हन यादव, अवधराम ग्वाले, उमेंदसिह पिस्दा, नारायण देवदास उपस्थित थे।