BALODCONGRESHCONGRESH CGछत्तीसगढ़विधानसभा चुनाव 2023

प्रियंका गांधी  छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार पर आ रही वे बालोद तथा कुरूद में 7 नवंबर चुनावी सभा को संबोधित करेंगी

Priyanka Gandhi, who is coming for election campaign in Chhattisgarh, will address the election rally in Balod and Kurud on 7th November.

 

The narad news 24,,,,रायपुर   प्रियंका गांधी विशेष विमान सेवा द्वारा दोपहर 12.30 बजे रायपुर पहुंचेंगी। दोपहर 12.45 बजे चॉपर द्वारा रायपुर से ग्राम जुगेरा, बालोद के रवाना होंगी। दोपहर 1.15 बजे ग्राम जुगेरा, बालोद में आमसभा में शामिल होंगी। दोपहर 2.20 बजे चॉपर द्वारा ग्राम जुगेरा से अटल मैदान कुरूद के लिये रवाना होंगी।

दोपहर 2.50 बजे अटल मैदान कुरूद में आमसभा को संबोधित करेंगी। दोपहर 3.55 बजे चॉपर द्वारा कुरूद से रायपुर के लिये रवाना होंगी। शाम 4.20 को रायपुर पहुंचेंगी। शाम 4.30 बजे विशेष विमान सेवा द्वारा रायपुर से दिल्ली के लिये रवाना होंगी।

 

 

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button